गया: औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह का गया के टिकारी प्रखंड स्थित गहरपुर गांव में 151 किलो के विशाल लड्डू के साथ भव्य स्वागत किया गया. स्थानीय लोगों ने औरंगाबाद सांसद का अभिनंदन समारोह आयोजित किया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद सुशील सिंह शामिल हुए.
टिकारी की जनता का धन्यवाद
इस मौके पर सांसद सुशील सिंह ने कहा कि टिकारी की जनता ने हमेशा उनका साथ दिया है. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी पिछली बार से लगभग 2 हजार ज्यादा मत मिले हैं. उन्होंने इसके लिए जनता को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि टिकारी की जनता के सर्वांगीण विकास के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे. सुशील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नारा है, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. इसके तहत ही अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करेंगे
सांसद पर पूरा भरोसा
वहीं कार्यक्रम के आयोजक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कोलकाता से आए कारीगरों से 151 किलो का एक विशाल लड्डू बनावाया गया. सांसद ने खुद ही लड्डू को काटकर लोगों को खिलाया. उनके आगमन को लेकर कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि टिकारी के विकास के लिए अपनी कई मांगे हमने सांसद के सामने रखी है. हमें विश्वास है कि सांसद उन समस्याओं को जल्द ही निपटा देंगे.