गया: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Lok Janshakti Party) और सांसद चिराग पासवान शनिवार को गया पहुंचे. यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (international airport) पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजे के साथ फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया. चिराग पासवान गया जिले के कोंच प्रखंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन समेत कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
बिहार में शिक्षा व्यवस्था दुर्भाग्यपूर्ण : इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में शैक्षणिक स्थिति बदतर हो गई है. 3 साल का कोर्स 5 साल में पूरा हो रहा है. शिक्षा को लेकर छात्रों को आंदोलन करना पड़ रहा है. इससे बड़े दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है ? छात्रों को परीक्षा की तिथि तक का नहीं पता चलता. अजीब स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें :- 'नीतीश कुमार की लापरवाही के कारण बिहार में अपराधी बेलगाम'- चिराग पासवान
सरकार ने आरसीपी सिंह पर समय रहते क्यों नहीं की कार्रवाई: आरसीपी सिंह के सवाल (Rcp Singh Property Dispute) पर उन्होंने कहा कि जब तक आरसीपीसी मुख्यमंत्री के साथ थे, तब तक अच्छे थे, लेकिन जैसे ही दूरी हो गई अब भ्रष्टाचारी हो गए. आरसीपी सिंह राज्यसभा सांसद रहे, केंद्रीय मंत्री भी रहे, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे, नीतीश कुमार के साथ लंबे समय तक रहे, नीतीश कुमार की नाक के नीचे कार्य करते रहे, तो उस समय पता नहीं चला कि वे भ्रष्टाचारी हैं और अब जैसे ही आरसीपी सिंह की दूरी हो गई, तो वे भ्रष्टाचारी हो गए, तो फिर समय रहते सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने कहा कि आज जदयू में दो गुट है. एक गुट भाजपा को सपोर्ट करता है और दूसरा गुट भी भाजपा को सपोर्ट करते हुए उसे नुकसान पहुंचाने पर लगा हुआ है. इस तरह की दोरंगी नीति अपनाई जा रही है.
शराब से मौत नहीं हत्या है : छपरा जिला में शराब से हुई मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये मौत नहीं बल्कि हत्या है. शराब माफिया प्रशासन से सांठगांठ कर लगातार अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं. जिसके कारण आए दिन मौतें हो रही हैं. बिना प्रशासन से सांठगांठ के शराब का धंधा भला कैसे फल-फूल सकता है ? इस पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें :- VIDEO : देखिए किस प्रकार से वैशाली में फूट-फूटकर रोने लगे चिराग पासवान