गया: डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में एक युवक को पीने के पानी की मांग करना महंगा पड़ गया. 15 दिनों से मोहल्ले में कायम पेयजल की समस्या पर शिकायत की तो मेयर ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. इससे आक्रोशित लोगों ने मेयर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
मेयर पर आरोप लगा रहे युवकों का कहना है कि बीते 15 दिनों से उनके मोहल्ले में पेयजल की समस्या बनी हुई थी. इसे लेकर वे लोग समस्या का समाधान करने के लिए अपने वार्ड पार्षद और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव के पास गए. जिसके बाद समस्या का समाधान भी हो गया. लेकिन कुछ देर बाद युवक के दोस्त के जरिए मेयर गणेश पासवान ने उसे अपने आवास पर बुलाया. जब वह वहां गया तो उसके साथ मारपीट की गई.
माफी की मांग
युवक ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर हमलोग कई दिनों से अधिकारियों से बात कर रहे थे. इसी बात से नाराज मेयर ने उसे घर बुलाकर अपने समर्थकों के साथ पिटाई की. पीड़ित युवक और स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की मांग की तो पिटाई कर दी गई. लोगों का कहना है कि मेयर गमेश पासवान इसके लिए माफी मांगे.
समझाने पहुंचे डिप्टी मेयर
वहीं, सड़क जाम की जानकारी मिलने पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया. लोगों के सड़क जाम करने के बाद वहां बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.