ETV Bharat / city

गया में पिंंडदानी शराब चढ़ाकर पितरों के मोक्ष की कर रहे हैं कामना - Pitru Paksha Mela 2022

बिहार के ‘गयाजी' को देश-विदेश में मोक्ष धाम के रूप में जाना जाता है. वैसे तो पूरे साल गया में पिंडदान किया जाता है, लेकिन आश्विन मास के दौरान प्रतिवर्ष पड़ने वाले पितृपक्ष के मौके पर पिंडदान का विशेष महत्व है. विश्व में पूर्वजों को मोक्ष प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाने वाली मोक्षस्थली बिहार के गया जी में शराब से भी पितरों को मोक्ष की प्राप्ति के लिए कामना की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Pitru Paksha Mela
Pitru Paksha Mela
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 11:01 PM IST

गया : बिहार के गया में इन दिनों विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला चल रहा है. वहीं इसके बीच कुछ पिंडदानी अन्य सामग्रियों के साथ शराब चढ़ा कर पितरों की मोक्ष की कामना कर रहे हैं. बिहार में शराबबंदी है, इसके बावजूद यह सब हो रहा है. बिहार में शराब नहीं मिलने की स्थिति में दूसरे राज्यों से शराब ऐसे पिंडदानी लेकर आते (Liquor Used In Pitru Paksha) हैं.

ये भी पढ़ें - सात समंदर पार आकर फल्गु नदी के तट पर किया तर्पण, पितृदोष से पाई मुक्ति

शराब लेकर आए पिंडदानी : इसी क्रम में यूपी के कुछ पिंडदानी शराब लेकर आए और प्रेतशिला में अन्य सामग्रियों के साथ शराब चढ़ाकर भी पितरों के मोक्ष की कामना की. यूपी के कुछ पिंडदानी गाजीपुर जिले से आए हैं. वहीं से पिंडदान सामग्रियों के साथ-साथ शराब भी लेकर आए. पितरों की मुक्ति के लिए इसका भी उपयोग करते हैं.



प्रेतशिला में किया जा रहा है ऐसा : प्रेतशिला पर्वत पर गाजीपुर से आए तीर्थयात्रियों के द्वारा पिंडदान किया जा रहा है. पिंडदान के लिए लौंग, इलायची, कसैली, हल्दी और विदेशी शराब का प्रयोग किया जा रहा है. शराबबंदी वाले बिहार में प्रेतशिला पिंडवेदी पर अन्य सामग्रियों के साथ-साथ विदेशी शराब का भी उपयोग किया जा रहा है.


''मेरे माता पिता की मृत्यु कम उम्र में ही हो गई थी. उनके श्राद्ध करने के लिए गया जी पहुंचे हैं. पंडित जी जो बताए थे, इन सारी चीजों को लेकर पहुंचे हैं. सामग्री में लौंग, जाफर समेत अन्य सामग्रियों के साथ-साथ शराब भी है.''- महावीर प्रसाद जायसवाल, पिंंडदानी, गाजीपुर

''घर में परेशानी हो रही थी. माता-पिता, दादा-दादी की मौत हुई थी. उनकी आत्मा शांति के लिए गया पहुंचे हैं. लौंग, पीला सरसों, जाफर और शराब का भी उपयोग कर रहे हैं. बताया गया है कि इससे अकस्मात मृत्यु वाले पितरों को मुक्ति मिलती है.''- रामा शंकर गुप्ता, पिंंडदानी, गाजीपुर


अकस्मात मृत्यु वाली पितरों को मिलती है मुक्ति : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गया आकर अपने पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान-तर्पण कर्मकांड को पूरा करते हैं. प्रेतशिला में वैसे पितरों का पिंडदान होता है, जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो. प्रेतशिला में पिंडदान से पितरों को प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

गया : बिहार के गया में इन दिनों विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला चल रहा है. वहीं इसके बीच कुछ पिंडदानी अन्य सामग्रियों के साथ शराब चढ़ा कर पितरों की मोक्ष की कामना कर रहे हैं. बिहार में शराबबंदी है, इसके बावजूद यह सब हो रहा है. बिहार में शराब नहीं मिलने की स्थिति में दूसरे राज्यों से शराब ऐसे पिंडदानी लेकर आते (Liquor Used In Pitru Paksha) हैं.

ये भी पढ़ें - सात समंदर पार आकर फल्गु नदी के तट पर किया तर्पण, पितृदोष से पाई मुक्ति

शराब लेकर आए पिंडदानी : इसी क्रम में यूपी के कुछ पिंडदानी शराब लेकर आए और प्रेतशिला में अन्य सामग्रियों के साथ शराब चढ़ाकर भी पितरों के मोक्ष की कामना की. यूपी के कुछ पिंडदानी गाजीपुर जिले से आए हैं. वहीं से पिंडदान सामग्रियों के साथ-साथ शराब भी लेकर आए. पितरों की मुक्ति के लिए इसका भी उपयोग करते हैं.



प्रेतशिला में किया जा रहा है ऐसा : प्रेतशिला पर्वत पर गाजीपुर से आए तीर्थयात्रियों के द्वारा पिंडदान किया जा रहा है. पिंडदान के लिए लौंग, इलायची, कसैली, हल्दी और विदेशी शराब का प्रयोग किया जा रहा है. शराबबंदी वाले बिहार में प्रेतशिला पिंडवेदी पर अन्य सामग्रियों के साथ-साथ विदेशी शराब का भी उपयोग किया जा रहा है.


''मेरे माता पिता की मृत्यु कम उम्र में ही हो गई थी. उनके श्राद्ध करने के लिए गया जी पहुंचे हैं. पंडित जी जो बताए थे, इन सारी चीजों को लेकर पहुंचे हैं. सामग्री में लौंग, जाफर समेत अन्य सामग्रियों के साथ-साथ शराब भी है.''- महावीर प्रसाद जायसवाल, पिंंडदानी, गाजीपुर

''घर में परेशानी हो रही थी. माता-पिता, दादा-दादी की मौत हुई थी. उनकी आत्मा शांति के लिए गया पहुंचे हैं. लौंग, पीला सरसों, जाफर और शराब का भी उपयोग कर रहे हैं. बताया गया है कि इससे अकस्मात मृत्यु वाले पितरों को मुक्ति मिलती है.''- रामा शंकर गुप्ता, पिंंडदानी, गाजीपुर


अकस्मात मृत्यु वाली पितरों को मिलती है मुक्ति : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गया आकर अपने पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान-तर्पण कर्मकांड को पूरा करते हैं. प्रेतशिला में वैसे पितरों का पिंडदान होता है, जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो. प्रेतशिला में पिंडदान से पितरों को प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Last Updated : Sep 15, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.