गया: बिहार के गया ( Gaya ) से जो तस्वीर सामने आयी है. उसे हर कोई को देखना चाहिए. कैसे यहां पर लोगों को झांसा देकर लूटा जा रहा है. दरअसल, गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के माडनपुर क्षेत्र जे बाईपास मोड़ के पास एक महिला को झांसा देकर उसका हैंड बैग लेकर एक युवक भाग गया. पूरा वाकया पास के दुकान में लगे सीसीटीवी ( CCTV ) में कैद हो गया.
सीसीटीवी में कैद घटना हर कोई सतर्क कर रहा है. गाड़ी चलाते समय किसी के झांसे में नहीं आएं. पीड़ित महिला ने इस संबंध में विष्णुपद थाना में मामला दर्ज करवायी है लेकिन सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद भी चोर पुलिस की चंगुल से दूर है.
ये भी पढ़ें- कटिहार का 'कोढ़ा गैंग' झारखंड में हुआ सक्रिय, धरपकड़ में जुटी पुलिस
दरअसल डॉ. रीता वर्मा घुघरीटांड मोहल्ले में स्थित अपने घर से कार में सवार होकर निकली थी, वो जैसे ही बाईपास मोड़ के पास बोधगया जाने के लिए मुड़ीं, एक अनजान व्यक्ति ने कार चालक से कहा कि मोबिल गिर रहा है. उसकी बात पर चालक ने गाड़ी रोक दी.
चालक और डॉ. रीता वर्मा ने बाहर निकल जांच की. इसी दौरान बदमाश कार की बांयी तरफ का गेट खोल हैंड बैग लेकर फरार हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. जानकारी के अनुसार, डॉ रीता वर्मा के बैग में पैनकार्ड, आधार कार्ड, क्लीनिक और गोदरेज की चाबी व नकदी था.
ये भी पढ़ें- खुजली पाउडर फेंककर लूटपाट करने वाले कोढ़ा गैंग के 7 बदमाश गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद
वहीं, दूसरी घटना गया शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में अपराधियों ने नाटकीय अंदाज में अंजाम दिया और लाखों रुपये ले उड़े. घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत समाहरणालय के समीप इस तरह की घटना हुई. बताया जा रहा कि जलापूर्ति विभाग में ठीकेदार राकेश कुमार चर्च रोड गांधी मैदान के रहने वाले हैं. वे कार से जा रहे थे.
इसी क्रम में अपराधियों ने यह कहकर झांसे में लिया कि उनकी कार से मोबिल गिर रहा है. यह सुनने के बाद राकेश कुमार कार से उतरे और बोनट खोलकर देखने लगे. इसी क्रम में शातिर अपराधी ने उनकी कार में रखे बैग को उड़ा लिया. उसमें दो लाख कैश, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड व अन्य कागजात थे.
ये भी पढ़ें- बिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग का सदस्य रंजू बंजारा गिरफ्तार
फिलहाल, दोनो ही मामलों में पुलिस शातिर चोरों को पहचान करने में जुट गई है. बताया जा रहा है इस तरह की घटना का अंजाम कोढ़ा गिरोह ( Kodha Gang ) का सदस्य देते हैं. राजधानी पटना में भी इस तरह की कई घटना हो चुकी है.