ETV Bharat / city

गया में 1 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त, अफीम, ब्राउन शुगर और डोडा बरामद - Huge Amount of Narcotics Seized in Gaya

गया में मादक पदार्थ जब्त (Narcotics Seized in Gaya) किया गया है. नक्सलियों के संरक्षण में उगाए गए करीब एक करोड़ रुपए मूल्य के अफीम, ब्राउन शुगर और डोडा बरामद हुआ है. नक्सलियों की बिहार से दूसरे राज्य में इसे तस्करी करने की तैयारी थी. पढ़ें पूरी खबर...

भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त
भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त
author img

By

Published : May 18, 2022, 11:10 PM IST

गया: बिहार के गया में भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त (Huge Amount of Narcotics Seized in Gaya) किया गया है. जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना के सिसियातरी गांव में सुरक्षाबलों की छापेमारी हुई जिसमें करीब 1 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है. बरामद मादक पदार्थों में 4100 किलोग्राम डोडा, डेढ़ सौ किलोग्राम अफीम, 400 ग्राम ब्राउन शुगर और 20 किलोग्राम गांजा है. मादक पदार्थ इतना था कि उसे छह ट्रैक्टर से लोड कर थाने लाया गया.

ये भी पढ़ें- पटना के दानापुर में ब्राउन शुगर के साथ 6 गिरफ्तार, स्कूल और कॉलेजों के पास युवाओं को बनाता था शिकार

भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड बॉर्डर के सीमावर्ती गांव बिहार के गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी के सिसियातरी जंगल वाले क्षेत्र में मादक पदार्थों की खेप जुटाई गई है और इसे दूसरे राज्यों में तस्करी करने की तैयारी है. सूचना के बाद एसएसबी के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार, इंस्पेक्टर आदित्य कुमार, बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित के साथ उक्त चिन्हित क्षेत्र में छापेमारी की गई. छापामारी में यहां इतने व्यापक मात्रा में मादक पदार्थ मिले कि उसे लाने के लिए छह ट्रैक्टर लगाने पड़े.

घरों मे रखा हुआ था अफीम और डोडा: एसएसबी के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता ने बताया कि सिसियातरी गांव के घरों मे छुपाकर रखा गया डोडा और तरल अफीम को जवानों ने बरामद किया है. बरामद मादक पदार्थों में 200 पैकेट में रहे 4100 किलोग्राम डोडा, डेढ़ सौ किलोग्राम तरल अफीम, 400 ग्राम ब्राउन शुगर और 20 किलोग्राम गांजा है. सुरक्षाबलों की टीम ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर की पहचान सिसियातरी गांव के रहने वाले राजेश सिंह के रूप में की गई है. सुरक्षाबलों की टीम उससे पूछताछ कर रही है और उसकी निशानदेही के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

'जंगल वाले इलाकों में नक्सलियों के संरक्षण में अफीम समेत मादक पदार्थों की खेती की जाती है. बुधवार को यह बड़ी सफलता मिली है, इससे नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. नक्सली इसे आर्थिक स्त्रोत का माध्यम बनाते हैं. इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा. इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों को पुरस्कृत करने के लिए लिखा जाएगा.' - हरे कृष्ण गुप्ता, एसएसबी के कमांडेंट

2006 के बाद पहली बार इतना मादक पदार्थ जब्त: वर्ष 2006 यानी 16 साल के बाद सिसियातरी गांव से इतने अधिक मात्रा मे डोडा, गांजा, ब्राउन सुगर और तरल अफीम की बरामदगी की गई है. 2006 मे रहे डीआईजी सुनील पाडे के नेतृत्व मे चार जिले के एसपी औरंगाबाद, गया, नवादा और जहानाबाद के संयुक्त कार्रवाई मे सिसियातरी गांव से पांच किलोमीटर पीछे पिपराही गांव से गांजा को बरामद किया गया था. वहीं, खेतों मे लगे अफीम की खेती को नष्ट करने की पहली कार्रवाई की गई थी. उसके बाद यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है. सुरक्षा बल के अधिकारिक सोर्स के मुताबिक बरामद मादक पदार्थ का अनुमानित मूल्य एक करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें- गया में सुरक्षा बलों के छापे में 263 किलो डोडा बरामद, कई तस्कर गिरफ्तार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार के गया में भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त (Huge Amount of Narcotics Seized in Gaya) किया गया है. जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना के सिसियातरी गांव में सुरक्षाबलों की छापेमारी हुई जिसमें करीब 1 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है. बरामद मादक पदार्थों में 4100 किलोग्राम डोडा, डेढ़ सौ किलोग्राम अफीम, 400 ग्राम ब्राउन शुगर और 20 किलोग्राम गांजा है. मादक पदार्थ इतना था कि उसे छह ट्रैक्टर से लोड कर थाने लाया गया.

ये भी पढ़ें- पटना के दानापुर में ब्राउन शुगर के साथ 6 गिरफ्तार, स्कूल और कॉलेजों के पास युवाओं को बनाता था शिकार

भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड बॉर्डर के सीमावर्ती गांव बिहार के गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी के सिसियातरी जंगल वाले क्षेत्र में मादक पदार्थों की खेप जुटाई गई है और इसे दूसरे राज्यों में तस्करी करने की तैयारी है. सूचना के बाद एसएसबी के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार, इंस्पेक्टर आदित्य कुमार, बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित के साथ उक्त चिन्हित क्षेत्र में छापेमारी की गई. छापामारी में यहां इतने व्यापक मात्रा में मादक पदार्थ मिले कि उसे लाने के लिए छह ट्रैक्टर लगाने पड़े.

घरों मे रखा हुआ था अफीम और डोडा: एसएसबी के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता ने बताया कि सिसियातरी गांव के घरों मे छुपाकर रखा गया डोडा और तरल अफीम को जवानों ने बरामद किया है. बरामद मादक पदार्थों में 200 पैकेट में रहे 4100 किलोग्राम डोडा, डेढ़ सौ किलोग्राम तरल अफीम, 400 ग्राम ब्राउन शुगर और 20 किलोग्राम गांजा है. सुरक्षाबलों की टीम ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर की पहचान सिसियातरी गांव के रहने वाले राजेश सिंह के रूप में की गई है. सुरक्षाबलों की टीम उससे पूछताछ कर रही है और उसकी निशानदेही के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

'जंगल वाले इलाकों में नक्सलियों के संरक्षण में अफीम समेत मादक पदार्थों की खेती की जाती है. बुधवार को यह बड़ी सफलता मिली है, इससे नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. नक्सली इसे आर्थिक स्त्रोत का माध्यम बनाते हैं. इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा. इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों को पुरस्कृत करने के लिए लिखा जाएगा.' - हरे कृष्ण गुप्ता, एसएसबी के कमांडेंट

2006 के बाद पहली बार इतना मादक पदार्थ जब्त: वर्ष 2006 यानी 16 साल के बाद सिसियातरी गांव से इतने अधिक मात्रा मे डोडा, गांजा, ब्राउन सुगर और तरल अफीम की बरामदगी की गई है. 2006 मे रहे डीआईजी सुनील पाडे के नेतृत्व मे चार जिले के एसपी औरंगाबाद, गया, नवादा और जहानाबाद के संयुक्त कार्रवाई मे सिसियातरी गांव से पांच किलोमीटर पीछे पिपराही गांव से गांजा को बरामद किया गया था. वहीं, खेतों मे लगे अफीम की खेती को नष्ट करने की पहली कार्रवाई की गई थी. उसके बाद यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है. सुरक्षा बल के अधिकारिक सोर्स के मुताबिक बरामद मादक पदार्थ का अनुमानित मूल्य एक करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें- गया में सुरक्षा बलों के छापे में 263 किलो डोडा बरामद, कई तस्कर गिरफ्तार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.