ETV Bharat / city

गया में सात वर्षीय बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, नदी में मिला क्षत-विक्षत शव

गया में अगवा की गई सात वर्षीय बच्ची का नदी में क्षत-विक्षत शव (Girl Body Found in River in Gaya ) मिला. अपराधियों ने बच्ची की हत्या कर शव को फेंक दिया था. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गया में सात वर्षीय बच्ची को अगवा कर अपराधियों ने की हत्या
गया में सात वर्षीय बच्ची को अगवा कर अपराधियों ने की हत्या
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 11:00 AM IST

गयाः बिहार के गया में अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को एक और हत्या का मामला सामने आया है. सात साल की एक मासूम की हत्या (Girl Child Murdered in Gaya )कर अपराधियों ने शव को नदी में फेंक दिया. हत्या की इस घटना के बाद के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है. चार दिनों से बच्ची गायब थी. अपराधियों ने पहले बच्ची को अगवा किया फिर उसकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिया. बच्ची की पहचान रोशनगंज थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी सच्चिदानंद प्रसाद की सात वर्षीय बेटी चांदनी उर्फ गुनगुन के रूप में की गई है. बच्ची का शव बरवाडीह गांव के मोरहर नदी के पास मिला.

ये भी पढ़ेंः 2 मासूमों का कत्ल.. नदी में फेंका शव, मां को दफनाया, लोगों ने मरा समझकर निकाला तो जिंदा निकली

चार दिनों से गायब थी मासूमः रोशनगंज थाना अंतर्गत बरवाडीह गांव के सच्चिदानंद प्रसाद की सात वर्षीय पुत्री चांदनी उर्फ गुनगुन पिछले चार दिनों से गायब थी. इस मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत की गई थी. पुलिस बच्ची की तलाश में कार्रवाई कर रही थी. डॉग स्क्वायड की मदद से भी कई स्थानों पर तलाशी गई थी, किंतु बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका.इस बीच मंगलवार को बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. अपराधियों ने बच्ची के शव को बरवाडीह गांव स्थित मोरहर नदी के पास फेंका था और भागने में सफल हो गए.

बुरी तरह से क्षत-विक्षत है शवः नदी में मिला शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत है. सुबह में घूमने निकले लोगों ने नदी में लाश देखी तो इसके बाद शोर मचाया. इमामगंज डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बच्ची का शव मिलने की जानकारी के बाद रोशनगंज, बांकेबाजार थाना की पुलिस के अलावा इमामगंज डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश बना हुआ है. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीण पुलिस को नहीं उठाने दे रहे शवः स्थानीय लोग पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने नहीं दे रहे. पुलिस कोशिश कर रही है कि शव को कब्जे में लेकर किसी तरह पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा जाए. हालांकि ग्रामीण पुलिस को उठाने से रोक रहे हैं. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मृत बच्ची के पिता सच्चिदानंद प्रसाद किसान हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों के मुताबिक बच्ची को अगवा कर हत्या क्यों की गई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. इस संबंध में रोशनगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चार दिनों से गायब रही बच्ची का शव नदी से मिला है. शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

"बच्ची चार दिनों से गायब थी. गांव के पास नदी से क्षत-विक्षत अवस्था में बच्ची का शव मिला. हमलोग मामले की छानबीन कर रहे हैं. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा " -सुनील कुमार, थानाध्यक्ष रोशनगंज.

ये भी पढ़ेंः मां ही निकली दो बच्चियों की कातिल, बेटा नहीं हुआ तो तानों से तंग आकर नदी में डुबोकर की हत्या

गयाः बिहार के गया में अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को एक और हत्या का मामला सामने आया है. सात साल की एक मासूम की हत्या (Girl Child Murdered in Gaya )कर अपराधियों ने शव को नदी में फेंक दिया. हत्या की इस घटना के बाद के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है. चार दिनों से बच्ची गायब थी. अपराधियों ने पहले बच्ची को अगवा किया फिर उसकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिया. बच्ची की पहचान रोशनगंज थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी सच्चिदानंद प्रसाद की सात वर्षीय बेटी चांदनी उर्फ गुनगुन के रूप में की गई है. बच्ची का शव बरवाडीह गांव के मोरहर नदी के पास मिला.

ये भी पढ़ेंः 2 मासूमों का कत्ल.. नदी में फेंका शव, मां को दफनाया, लोगों ने मरा समझकर निकाला तो जिंदा निकली

चार दिनों से गायब थी मासूमः रोशनगंज थाना अंतर्गत बरवाडीह गांव के सच्चिदानंद प्रसाद की सात वर्षीय पुत्री चांदनी उर्फ गुनगुन पिछले चार दिनों से गायब थी. इस मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत की गई थी. पुलिस बच्ची की तलाश में कार्रवाई कर रही थी. डॉग स्क्वायड की मदद से भी कई स्थानों पर तलाशी गई थी, किंतु बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका.इस बीच मंगलवार को बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. अपराधियों ने बच्ची के शव को बरवाडीह गांव स्थित मोरहर नदी के पास फेंका था और भागने में सफल हो गए.

बुरी तरह से क्षत-विक्षत है शवः नदी में मिला शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत है. सुबह में घूमने निकले लोगों ने नदी में लाश देखी तो इसके बाद शोर मचाया. इमामगंज डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बच्ची का शव मिलने की जानकारी के बाद रोशनगंज, बांकेबाजार थाना की पुलिस के अलावा इमामगंज डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश बना हुआ है. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीण पुलिस को नहीं उठाने दे रहे शवः स्थानीय लोग पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने नहीं दे रहे. पुलिस कोशिश कर रही है कि शव को कब्जे में लेकर किसी तरह पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा जाए. हालांकि ग्रामीण पुलिस को उठाने से रोक रहे हैं. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मृत बच्ची के पिता सच्चिदानंद प्रसाद किसान हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों के मुताबिक बच्ची को अगवा कर हत्या क्यों की गई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. इस संबंध में रोशनगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चार दिनों से गायब रही बच्ची का शव नदी से मिला है. शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

"बच्ची चार दिनों से गायब थी. गांव के पास नदी से क्षत-विक्षत अवस्था में बच्ची का शव मिला. हमलोग मामले की छानबीन कर रहे हैं. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा " -सुनील कुमार, थानाध्यक्ष रोशनगंज.

ये भी पढ़ेंः मां ही निकली दो बच्चियों की कातिल, बेटा नहीं हुआ तो तानों से तंग आकर नदी में डुबोकर की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.