ETV Bharat / city

गया: वीरेंद्र कुमार को इस अनूठी पहल के लिए मिला राष्ट्रीय टीचर इनोवेशन अवार्ड

अपने अभियान के बारे में बताते हुए वीरेंद्र कहते हैं कि पवरा मध्य विद्यालय में पिछले 2 सालों में एक नवाचार की शुरुआत की. उन्होंने इसका नाम रखा 'सिटी बजाओ-स्कूल चलो'. इस अभियान की शुरुआत इसलिए की गई थी क्योंकि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति चिंताजनक थी और बच्चे भी अक्सर काफी देर से स्कूल पहुंचते थे

virendra kumar
virendra kumar
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 11:00 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 7:08 AM IST

गया: जिले के एक शिक्षक वीरेंद्र कुमार को इस साल राष्ट्रीय टीचर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया. वीरेंद्र कुमार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुरुआ प्रखण्ड के मध्य विद्यालय पवरा में 2 साल पहले 'सिटी बजाओ-स्कूल चलो' अभियान की शुरुआत की. विद्यालय के शैक्षणिक स्तर में सुधार कर उन्होंने पूरे राज्य के लिए एक उदाहरण पेश किया. इस अभियान के लिए ही वीरेंद्र को 2019 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

virendra kumar
'सिटी बजाओ-स्कूल चलो' अभियान के तहत सीटी बजाता बच्चा

राष्ट्रीय टीचर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित वीरेंद्र कुमार
मध्य विद्यालय पवरा के तत्कालीन हेडमास्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने राष्ट्रीय टीचर इनोवेशन अवार्ड दिया. अपने अभियान के बारे में बताते हुए वीरेंद्र बताते है कि पवरा मध्य विद्यालय में पिछले 2 सालों में एक नवाचार की शुरुआत की. उन्होंने इसका नाम रखा 'सिटी बजाओ-स्कूल चलो'. इस अभियान की शुरुआत इसलिए की गई थी क्योंकि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति चिंताजनक थी और बच्चे भी अक्सर काफी देर से स्कूल पहुंचते थे. इससे क्लास का समय प्रभावित होता था. इन समस्याओं से निजात पाने के लिए ही उन्होंने ये प्रयोग किया था, जो बेहद सफल रहा.

virendra kumar
पवरा मध्य विद्यालय से विदाई के दौरान भावुक छात्र

'सिटी बजाओ-स्कूल चलो' अभियान की शुरुआत
वीरेंद्र आगे बताते है कि इस अभियान को लागू करने के लिए मैंने प्रत्येक पोषक टोला से नियमित और सक्रिय 2-2 बच्चों को टोला लीडर के रूप में चयनित किया. इसके बाद उन बच्चों को सीटी दी. टोला लीडर सीटी बजाते हुए स्कूल आता. सीटी बजना इस बात का संकेत है कि स्कूल चलने का समय हो गया है, सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेज दें. उनकी इस पहल से धीरे-धीरे सीटी की आवाज सुनकर सभी तय समय पर अपने बच्चों को स्कूल भेजने लगे.

virendra kumar
राष्ट्रीय टीचर इनोवेशन अवार्ड हासिल करते वीरेंद्र कुमार

निजी स्कूलों की तरह है सुविधाएं
मध्य विद्यालय पवरा ने आसपास के क्षेत्र के निजी स्कूल को भी पछाड़ दिया. इस सरकारी स्कूल में नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार होता है. बच्चों का एडमिशन होते ही निःशुल्क ड्रेस, टाई, स्कूल बैच और स्कूल डायरी दी जाती है. ये सभी खर्च किसी सरकारी राशि से नहीं बल्कि लोगों की स्वेच्छा और गुप्त दान से हुआ है.

राष्ट्रीय टीचर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित वीरेंद्र कुमार पर ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट

प्रखंड में अग्रणी विद्यालय बना स्कूल
पवरा मध्य विद्यालय संसाधन विहीन होते हुए भी गुरुआ प्रखंड में अग्रणी विद्यालय के रूप में उभरा. इसका पूरा श्रेय स्कूल के छात्र और अभिभावक हेडमास्टर वीरेंद्र कुमार को देते हैं. जब पवरा मध्य विद्यालय से उनकी विदाई हो रही थी, छात्र आंसू बहा रहे थे. वर्तमान में शिक्षक वीरेंद्र कुमार मध्य विद्यालय डीहुरी नगर प्रखंड में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित हैं. वीरेंद्र कुमार जैसे शिक्षक निश्चय ही प्रदेश में शिक्षा की मौजूदा तस्वीर बदल सकते हैं.

गया: जिले के एक शिक्षक वीरेंद्र कुमार को इस साल राष्ट्रीय टीचर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया. वीरेंद्र कुमार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुरुआ प्रखण्ड के मध्य विद्यालय पवरा में 2 साल पहले 'सिटी बजाओ-स्कूल चलो' अभियान की शुरुआत की. विद्यालय के शैक्षणिक स्तर में सुधार कर उन्होंने पूरे राज्य के लिए एक उदाहरण पेश किया. इस अभियान के लिए ही वीरेंद्र को 2019 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

virendra kumar
'सिटी बजाओ-स्कूल चलो' अभियान के तहत सीटी बजाता बच्चा

राष्ट्रीय टीचर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित वीरेंद्र कुमार
मध्य विद्यालय पवरा के तत्कालीन हेडमास्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने राष्ट्रीय टीचर इनोवेशन अवार्ड दिया. अपने अभियान के बारे में बताते हुए वीरेंद्र बताते है कि पवरा मध्य विद्यालय में पिछले 2 सालों में एक नवाचार की शुरुआत की. उन्होंने इसका नाम रखा 'सिटी बजाओ-स्कूल चलो'. इस अभियान की शुरुआत इसलिए की गई थी क्योंकि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति चिंताजनक थी और बच्चे भी अक्सर काफी देर से स्कूल पहुंचते थे. इससे क्लास का समय प्रभावित होता था. इन समस्याओं से निजात पाने के लिए ही उन्होंने ये प्रयोग किया था, जो बेहद सफल रहा.

virendra kumar
पवरा मध्य विद्यालय से विदाई के दौरान भावुक छात्र

'सिटी बजाओ-स्कूल चलो' अभियान की शुरुआत
वीरेंद्र आगे बताते है कि इस अभियान को लागू करने के लिए मैंने प्रत्येक पोषक टोला से नियमित और सक्रिय 2-2 बच्चों को टोला लीडर के रूप में चयनित किया. इसके बाद उन बच्चों को सीटी दी. टोला लीडर सीटी बजाते हुए स्कूल आता. सीटी बजना इस बात का संकेत है कि स्कूल चलने का समय हो गया है, सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेज दें. उनकी इस पहल से धीरे-धीरे सीटी की आवाज सुनकर सभी तय समय पर अपने बच्चों को स्कूल भेजने लगे.

virendra kumar
राष्ट्रीय टीचर इनोवेशन अवार्ड हासिल करते वीरेंद्र कुमार

निजी स्कूलों की तरह है सुविधाएं
मध्य विद्यालय पवरा ने आसपास के क्षेत्र के निजी स्कूल को भी पछाड़ दिया. इस सरकारी स्कूल में नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार होता है. बच्चों का एडमिशन होते ही निःशुल्क ड्रेस, टाई, स्कूल बैच और स्कूल डायरी दी जाती है. ये सभी खर्च किसी सरकारी राशि से नहीं बल्कि लोगों की स्वेच्छा और गुप्त दान से हुआ है.

राष्ट्रीय टीचर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित वीरेंद्र कुमार पर ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट

प्रखंड में अग्रणी विद्यालय बना स्कूल
पवरा मध्य विद्यालय संसाधन विहीन होते हुए भी गुरुआ प्रखंड में अग्रणी विद्यालय के रूप में उभरा. इसका पूरा श्रेय स्कूल के छात्र और अभिभावक हेडमास्टर वीरेंद्र कुमार को देते हैं. जब पवरा मध्य विद्यालय से उनकी विदाई हो रही थी, छात्र आंसू बहा रहे थे. वर्तमान में शिक्षक वीरेंद्र कुमार मध्य विद्यालय डीहुरी नगर प्रखंड में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित हैं. वीरेंद्र कुमार जैसे शिक्षक निश्चय ही प्रदेश में शिक्षा की मौजूदा तस्वीर बदल सकते हैं.

Intro:बिहार के प्राथमिक शिक्षा का हालत में पूर्व के भांति सुधार तो हुआ है लेकिन शिक्षा उत्तम नही हुआ है। जिला के दर्जनों ऐसे स्कूल है जहां शिक्षक हैं तो छात्र नही ,छात्र है तो शिक्षक नही। गया एक शिक्षक ने गुरुआ प्रखण्ड के मध्य विद्यालय पवरा में 2 वर्ष पहले सिटी बजाओ- स्कूल चलो अभियान का शुरुआत किया था, अभियान की सफलता रही स्कूल में छात्रों को उपस्थिति 90 फीसदी रहने लगा। इस अभियान को लेकर शिक्षक वीरेंद्र कुमार को वर्ष 2019 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Body:अति नक्स्ल क्षेत्र बाँकेबाजर के रहनेवाले शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने नक्स्ल प्रभावित क्षेत्र गुरुआ प्रखण्ड के मध्य विद्यालय पवरा का भौतिक और शैक्षणिक स्तर को सुधार कर पूरे राज्य के लिए एक उदाहरण पेश किया है। ईटीवी भारत ने शिक्षक वीरेंद्र कुमार से खास बातचीत की

मध्य विद्यालय पवरा के हेडमास्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया मुझे दिल्ली में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल के द्वारा राष्ट्रीय टीचर इनोवेशन अवार्ड मिल चुका है मैं पवरा मध्य विद्यालय में पिछले 2 वर्षों से एक नवाचार का शुरुआत किया था ,नवाचार का नाम है सिटी बजाओ-स्कूल चलो मैंने इस नवाचार को इसलिए किया क्योंकि मेरे विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति चिंताजनक थी और बच्चे भी अक्सर बिलंब से स्कूल पहुंचे थे जिससे कक्षा का संचालन प्रभावित होता था। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए मैंने एक सफल प्रयोग किया इस नवाचार को इंप्लीमेंट करने के लिए मैंने प्रत्येक पोषक टोला से नियमित एवं सक्रिय 2-2 बच्चों को टोला लीडर के रूप में चयनित किया तथा उन्हें सिटी उपलब्ध कराया। टोल लीडर सीटी बजाते हुए स्कूल आता सीटी बजना इस बात का संकेत है कि विद्यालय चलने का समय हो गया है सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों को स्कूल में भेजें। धीरे-धीरे सिटी की आवाज सुनकर अभिभावकों ने विद्यालय जाने के लिए अपने बच्चों को खोज खबर कर भेजना शुरू किया परिणाम यह निकला कि बच्चों को उपस्थिति विद्यालय में होने लगा।

मध्य विद्यालय पवरा में आसपास के क्षेत्र के निजी स्कूल को पीछे कर दिया , सरकारी स्कूल में नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार होता है। यहां बच्चों को नामंकन होते ही निःशुल्क ड्रेस,टाई, स्कूल का बैच और स्कूल डायरी दी जाती है। ये सभी खर्च किसी सरकारी राशि से नही बल्कि लोगो के स्वेच्छा और गुप्त दान से हुआ है।



Conclusion:पवरा मध्य विद्यालय संसाधन विहीन होते हुए भी गुरुआ प्रखंड में अग्रणी विद्यालय के रूप में उभरा, इसका पूरा श्रेय स्कूल के छात्र और अभिभावक हेडमास्टर वीरेंद्र कुमार को देते हैं। अभी शिक्षक
वीरेंद्र कुमार मध्य विद्यालय डीहुरी नगर प्रखंड में प्रधानाध्यापक पद पर अभी पदस्थापित हैं। जब पवरा मध्य विद्यालय से शिक्षक का विदाई हो रहा था छात्र आंसू बहा रहे थे। गिरती शिक्षा व्यवस्था ये शिक्षक के जीरो निवेश प्रयोग का हर तरफ सराहना हो रहा है।


पूर्व का पुरस्कार लेते और सिटी बजाते हुए बच्चों का शॉट wrap से भेज दूँगा।
Last Updated : Dec 31, 2019, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.