गया: देश में कोरोना वायरस की वजह से घोषित लॉक डाउन की स्थिति में क्षेत्र के जयनंदन बिगहा में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. जुड़वा बेटा-बेटी का नाम परिवार की सहमति से कोविड और कोरोना रखा गया. जुड़वा बच्चों के कोविड व कोरोना नामकरण से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. इससे पहले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बच्चे का नाम कोविड रखा गया था. कोविड- कोरोना पर नामकरण का जिला में ये दूसरा मामला हैं.
जुड़वा बच्चों का नाम कोरोना और कोविड
शहर के टिकारी प्रखंड क्षेत्र के जयनंदन बिगहा के रहने वाले श्रीराम कुमार की पत्नी जुली कुमारी ने गुरुवार को निजी क्लीनिक में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. कोरोना वायरस से पूरे देश में डर का माहौल है. ऐसे में श्रीराम ने लोगों के मन से महामारी के इस डर को दूर करने के लिए ये अनोखा रास्ता चुना. उन्होंने अपने दोनों जुड़वा बच्चों का नाम ही कोरोना और कोविड रख दिया है.
लोगों के मन से कोरोना वायरस का डर दूर करने की पहल
श्रीराम के घर में इस समय डबल खुशी का माहौल है. क्योंकि उनके घर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है. बच्चों की मां जुली कुमारी ने बताया कि इस समय पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. हर व्यक्ति घरों में कैद है. इतनी बड़ी महामारी का नाम कोई जुंबा पर नही लाना चाहता. लेकिन, हमने अपने बच्चों का नाम कोविड और कोरोना नाम इसलिए रखा है ताकि लोग इससे डरे नहीं.