गया: अल्पसंख्यक समुदाय के श्रमिकों के लिए रमजान महीने में अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, ताकि रोजेदारों को कोई परेशानी न हो. डीएम अभिषेक सिंह ने ही प्रवासी रोजेदार श्रमिकों को अलग से अल्पसंख्यक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश दिया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस अल्पसंख्यक सेंटर का प्रभारी भी बनाया गया.जिले में दो अल्पसंख्यक सेंटर बनाया गया है. लेकिन आरोप है कि इस सेंटर में रोजेदारों को इफ्तार के लिए दो खजूर भी नसीब नहीं हो रहे हैं.
रोजेदारों की शिकायत
ईटीवी भारत ने चाकन्द हाई स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. यहां 29 रोजेदार है लेकिन इनकी शिकायत है कि इन्हें खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है. यहां तक कि रोजा खोलने के लिए दो खजूर भी नसीब नहीं हो रहे हैं. एक श्रमिक ने बताया कि हम मुंबई से आए हैं. पिछले आठ दिनों से सेंटर में रह रहे हैं, यहां 29 रोजेदार है लेकिन सेहरी और इफ्तार के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. कभीं घर से मंगवाकर रोजा खोलते है या कभी कभी पानी पीकर ही रोजा खोलना पड़ता है. एक समय का खाना भी अच्छा नहीं मिलता है.