गया: कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए जिले में डीएम अभिषेक सिंह ने अधिरकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को प्रखंड स्तर पर हेल्थ क्वॉरेंटाइन कैंप का निर्माण जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दिए. साथ ही प्रत्येक परिवार को चार-चार मास्क भी मुहैया कराने के आदेश दिया.
डीएम ने जारी किए कई आदेश
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रत्येक हेल्थ क्वॉरेंटाइन कैंप में 300 बेड रहेंगे. जहां वैसे संदिग्ध जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं या जिनकी सैंपलिंग हुई है, उन्हें 3 दिनों के लिए रखा जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि हेल्थ क्वॉरेंटाइन कैंप पर सीसीटीवी और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. महिला एवं बच्चों को अलग रखा जाएगा. साथ ही उनके लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.
बड़ी संख्या में मास्क बनाने के निर्देश
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा किअभिषेक सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक परिवार को 4 मास्क उपलब्ध कराया जाना है. गया में लगभग 7,50,000 परिवार हैं और इस हिसाब से लगभग 30 लाख मास्क की आवश्यकता पड़ेगी. इसके लिए जीएम, डीआईसी को पटवाटोली के बुनकरों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए है. साथ ही जीविका को भी एक लाख मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.
बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्त्ता केएम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, एएनएमएमसीएच के अधीक्षक, सिविल सर्जन गया एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.