गया : बिहार के गया और नवादा जिले के सीमा पर स्थित दरियापुर मालती में बड़ी घटना सामने आई है. बालू विवाद में एक पक्ष के उपद्रवी तत्वों ने बालू उठाव में लगे दो पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर (Burnt poklane machine at sand ghat Gaya) दिया. वहीं पोकलेन मशीन के चालक भी लापता बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी के बाद अतरी थाना की पुलिस स्थल पर पहुंची. जलाए गए पोकलेन मशीन की कीमत करीब एक करोड़ की बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें - LIVE VIDEO: 'गैंग्स ऑफ भोजपुर'! अवैध बालू खनन में ठांय-ठांय चली गोलियां.. फायरिंग में 2 की मौत
बालू उठाव का विरोध, 100 राउंड फायरिंग : जानकारी के अनुसार दरियापुर मालती बालू घाट का, जिसके नाम से टेंडर है, उसकी निगरानी में यहां बालू का उठाव किया जा रहा था. लेकिन दूसरे पक्ष के लोग इस बालू घाट से जबरन बालू का उठाव चाह रहे थे, इसी को लेकर विवाद बढ़ा था. यह विवाद शुक्रवार की रात को काफी तूल पकड़ लिया. जबरन बालू का उठाव करने पर तुले लोगों का विरोध किया गया तो बालू के टेंंडर पर कार्यरत लोगों पर हमला कर दिया गया. देखते-देखते जमकर गोलियां चलने लगी. करीब सौ राउंड गोलियां चलने (Firing In Sand Mining In Gaya) की सूचना है. इस क्रम में बालू उठाव में लगे दो पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया.
मौके पर मची अफरा-तफरी : इस घटना के बीच मौके पर टेंडर वाले पक्ष से काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. वे किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग रहे थे. वहीं अब तक पोकलेन मशीन के चालक का कोई पता नहीं चल सका है. मौके पर पहुंचे संबंधित बालू टेंडर के ठेकेदार इस घटना को लेकर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
बॉर्डर पर है यह गांव : मामले की सूचना अतरी थाना की पुलिस को दी गई. वही दरियापुर मालती का इलाका गया के अतरी थाना और नवादा जिले के हिसुआ थाना के बॉर्डर पर स्थित है. घटना की सूचना मिलने के बाद अतरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना की सूचना के बाद एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर मामले की जांच करने के लिए बथानी डीएसपी को भेजा गया है
ये भी पढ़ें - LIVE VIDEO: अवैध बालू खनन के दौरान रंगदारी को लेकर जमकर चले लाठी डंडे
''यह घटना दरियापुर मालती गांव में हुई है. बालू के विवाद में इसे अंजाम दिया गया है. यहां पर बीती रात फायरिंग हुई है. दो पोकलेन मशीन को आग के हवाले किया गया है. अतरी पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई है. लेकिन सीमांकन स्पष्ट नहीं हो सका है. वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पूरी घटना स्पष्ट हो जाएगी.''- दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष, अतरी थाना, गया
ग्रामीणों की माने तो बालू घाट पर पिछले कई महीनों से जेसीबी मशीन के द्वारा उठाव हो रहा था. इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. फिलहाल, नियम के अनुसार किसी भी घाट पर पोकलेन या जेसीबी मशीन से बालू का उठाव नहीं करना है. इसके बावजूद खनन विभाग के नियमों को नजरअंदाज करते हुए बालू घाट से जुड़े हुए लोग पोकलेन मशीन से बालू का उठाव कर रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP