ETV Bharat / city

बोधगया में बौद्ध मठ से कीमती पीतल का 4 क्विंटल वजनी घंटा चोरी - bell of 4 quintals stolen from Buddha math

बोधगया में बौद्ध मठ से कीमती पीतल का 4 क्विंटल वजनी घंटा अपराधी उखाड़ कर ले भागे और किसी को पता तक नहीं चला. ऐसे में चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है.

बौद्ध मठ से कीमती पीतल का 4 क्विंटल वजनी घंटा चोरी
बौद्ध मठ से कीमती पीतल का 4 क्विंटल वजनी घंटा चोरी
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 8:32 AM IST

Updated : Sep 4, 2022, 9:17 AM IST

गया: बिहार के गया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.अपराधियों ने बोधगया के एक बौद्ध मठ से 4 क्विंटल वजनी पीतल के घंटे की चोरी कर (bell of 4 quintals stolen from Buddha math ) पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. घंटा की कीमत लाखों में था. बड़ी बात यह है कि उसे पिलर के सहारे लगाया गया था, इसके बावजूद घंटे को उखाड़कर अपराधी लेकर भागने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले को लेकर पुनपुन में समीक्षा बैठक, सुरक्षा से लेकर सफाई तक होगी दुरुस्त

हूबा बौद्ध मठ में हुई घटना: बीती रात को इस घटना को अंजाम दिया गया. बोधगया स्थित हूबा बुचुम तई बौद्ध मठ है. जहां कई क्विंटल वजनी और लाखों के मूल्य का कीमती घंटा लगा था. पिलर देकर घंटे को लगाया गया था. लेकीन अपराधियों ने इस वजनी और कीमती घंटे की चोरी कर ली. वही बौद्ध मठ के भंते को घटना का पता सुबह में चला. इसके बाद बोधगया पुलिस को सूचना दी गई. चोरी की घटना से भंते काफी दुखी दिखे. वहीं इतने वजनी घंटे की चोरी की घटना से बौद्ध भंते भी हैरान हैं. कोई यह सोच भी नहीं सकता था, कि घंटे की इस तरह से चोरी कर ली जाएगी.

4 क्विंटल का था पीतल का घंटा: इस मामले में बौद्ध मठ के सेक्रेट्री भंते विनय ने बताया कि लगभग 4 क्विंटल का पीतल का घंटा था. इसकि कीमत 5 से 6 लाख रुपया के करीब है. देर रात को घंटा की चोरी कर ली गई. बताया कि इस मामले को लेकर बोधगया थाने की पुलिस को सूचना देने के बाद लिखित आवेदन भी थाने में दिया गया है. इस घटना के बाद इस बौद्ध मठ के बौद्ध भिक्षुओं में भय की स्थिति भी बनी हुई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: गया जी और तिल में है गहरा संबंध, पिंडदान से लेकर प्रसाद तक में होता है उपयोग

गया: बिहार के गया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.अपराधियों ने बोधगया के एक बौद्ध मठ से 4 क्विंटल वजनी पीतल के घंटे की चोरी कर (bell of 4 quintals stolen from Buddha math ) पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. घंटा की कीमत लाखों में था. बड़ी बात यह है कि उसे पिलर के सहारे लगाया गया था, इसके बावजूद घंटे को उखाड़कर अपराधी लेकर भागने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले को लेकर पुनपुन में समीक्षा बैठक, सुरक्षा से लेकर सफाई तक होगी दुरुस्त

हूबा बौद्ध मठ में हुई घटना: बीती रात को इस घटना को अंजाम दिया गया. बोधगया स्थित हूबा बुचुम तई बौद्ध मठ है. जहां कई क्विंटल वजनी और लाखों के मूल्य का कीमती घंटा लगा था. पिलर देकर घंटे को लगाया गया था. लेकीन अपराधियों ने इस वजनी और कीमती घंटे की चोरी कर ली. वही बौद्ध मठ के भंते को घटना का पता सुबह में चला. इसके बाद बोधगया पुलिस को सूचना दी गई. चोरी की घटना से भंते काफी दुखी दिखे. वहीं इतने वजनी घंटे की चोरी की घटना से बौद्ध भंते भी हैरान हैं. कोई यह सोच भी नहीं सकता था, कि घंटे की इस तरह से चोरी कर ली जाएगी.

4 क्विंटल का था पीतल का घंटा: इस मामले में बौद्ध मठ के सेक्रेट्री भंते विनय ने बताया कि लगभग 4 क्विंटल का पीतल का घंटा था. इसकि कीमत 5 से 6 लाख रुपया के करीब है. देर रात को घंटा की चोरी कर ली गई. बताया कि इस मामले को लेकर बोधगया थाने की पुलिस को सूचना देने के बाद लिखित आवेदन भी थाने में दिया गया है. इस घटना के बाद इस बौद्ध मठ के बौद्ध भिक्षुओं में भय की स्थिति भी बनी हुई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: गया जी और तिल में है गहरा संबंध, पिंडदान से लेकर प्रसाद तक में होता है उपयोग

Last Updated : Sep 4, 2022, 9:17 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.