ETV Bharat / city

VIDEO : आगे बाराती, पीछे बैंड बाजा... दूल्हे राजा को लाने घोड़ी से ससुराल पहुंची एयर होस्टेस दुल्हनिया

दूल्हे को घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन के घर बारात लेकर जाते देखा होगा. लेकिन बिहार के गया में दुल्हन ( Air Hostess Bride ) घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे राजा को लाने के लिए ससुराल पहुंची. पढ़ें पूरी खबर...

Air Hostess Bride rides horse in gaya bihar
Air Hostess Bride rides horse in gaya bihar
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 7:19 AM IST

गया: आज तक आपने यही सुना और देखा होगा कि घोड़ी पर बैठकर दूल्हे ने ग्रैंड एंट्री मारी. लेकिन क्या कभी यह सुनने में आया है कि दुल्हन ने घोड़ी ( Bride rides Horse ) पर बैठकर शादी में एंट्री की? ससुराल बारात लेकर पहुंची? नहीं सुना होगा, पर बिहार के गया जिले में ऐसा हुआ है.

यहां पर दूल्हे राजा को लाने के लिए घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन पहुंची. जानकारी के अनुसार, गया के चांदचौरा की रहने वाले एयर होस्टेस दुल्हनिया अनुष्का गुहा ( Air Hostess Dulhania Anushka Guha ) घोड़े पर सवार होकर दूल्हे राजा को लेने निकली. बैंड-बाजे की धुन पर बारात के साथ ही दुल्हन भी झूमती रही और दूल्हा के पास पहुंची.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- Viral Video: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने की हवाई फायरिंग, मामला दर्ज

इस दौरान बारातियों के अलावे अनोखी दुल्हन की देखने के लिए रास्ते से गुजर रहे लोगों की भीड़ लगी रही. बारात जिधर से गुजरी, सड़क के दोनों ओर सिर्फ लड़की को देखने को लोग बेताब दिखे. हर कोई दुल्हन की हिम्मत और हौसले की तारीफ करते नजर आए.

जानकारी अनुसार, दुल्हन की मां एक स्कूल में म्यूजिक टीचर है. वहीं, पिता की दवा की दुकान है. बताया जा रहा है कि दुल्हन अनुष्का इंडिगो में सीनियर केबिन क्रू के पद पर है. जबकि दूल्हा कोलकाता का रहने वाला है और वो इन्वेस्टिगेशन में रिस्क मैनेजमेंट में है.

इस बाबत जब मीडिया कर्मियों ने दुल्हन अनुष्का से पूछा तो उसने कहा कि मैं होने वाली पति को लाने के लिए घोड़े पर निकली हूं. आगे उसने कहा कि सिर्फ लड़के ही क्यों बारात लेकर निकले, लड़की क्यों नहीं?

ये भी पढ़ें- Viral Video: दूल्हे ने इस तरह दुल्हन को किया इम्प्रेस

'मैं इंडिगो में सीनियर केबिन क्रू के पद पर काम कर रही हूं. मैं अपने पति को लाने के लिए जा रही हूं. मैंने सोचा सब लड़के जाते हैं, मैं लड़की हूं, मैं क्यों ना जाऊं. मैं अपने पति का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने इस पर एतराज नहीं किया.' अनुष्का गुहा, दुल्हन

वहीं, अनुष्का की मां का कहना है कि बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं है. समाज में जितना अधिकार बेटों को है. उतना ही अधिकार बेटियों को भी है. अनुष्का की मां ने बताया कि शादी के पहले ही बेटी ने कहा था घोड़ी पर बैठकर दूल्हे को लाने जाएगी. इस पर घर वालों ने रजामंदी दे दी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: आज तक आपने यही सुना और देखा होगा कि घोड़ी पर बैठकर दूल्हे ने ग्रैंड एंट्री मारी. लेकिन क्या कभी यह सुनने में आया है कि दुल्हन ने घोड़ी ( Bride rides Horse ) पर बैठकर शादी में एंट्री की? ससुराल बारात लेकर पहुंची? नहीं सुना होगा, पर बिहार के गया जिले में ऐसा हुआ है.

यहां पर दूल्हे राजा को लाने के लिए घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन पहुंची. जानकारी के अनुसार, गया के चांदचौरा की रहने वाले एयर होस्टेस दुल्हनिया अनुष्का गुहा ( Air Hostess Dulhania Anushka Guha ) घोड़े पर सवार होकर दूल्हे राजा को लेने निकली. बैंड-बाजे की धुन पर बारात के साथ ही दुल्हन भी झूमती रही और दूल्हा के पास पहुंची.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- Viral Video: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने की हवाई फायरिंग, मामला दर्ज

इस दौरान बारातियों के अलावे अनोखी दुल्हन की देखने के लिए रास्ते से गुजर रहे लोगों की भीड़ लगी रही. बारात जिधर से गुजरी, सड़क के दोनों ओर सिर्फ लड़की को देखने को लोग बेताब दिखे. हर कोई दुल्हन की हिम्मत और हौसले की तारीफ करते नजर आए.

जानकारी अनुसार, दुल्हन की मां एक स्कूल में म्यूजिक टीचर है. वहीं, पिता की दवा की दुकान है. बताया जा रहा है कि दुल्हन अनुष्का इंडिगो में सीनियर केबिन क्रू के पद पर है. जबकि दूल्हा कोलकाता का रहने वाला है और वो इन्वेस्टिगेशन में रिस्क मैनेजमेंट में है.

इस बाबत जब मीडिया कर्मियों ने दुल्हन अनुष्का से पूछा तो उसने कहा कि मैं होने वाली पति को लाने के लिए घोड़े पर निकली हूं. आगे उसने कहा कि सिर्फ लड़के ही क्यों बारात लेकर निकले, लड़की क्यों नहीं?

ये भी पढ़ें- Viral Video: दूल्हे ने इस तरह दुल्हन को किया इम्प्रेस

'मैं इंडिगो में सीनियर केबिन क्रू के पद पर काम कर रही हूं. मैं अपने पति को लाने के लिए जा रही हूं. मैंने सोचा सब लड़के जाते हैं, मैं लड़की हूं, मैं क्यों ना जाऊं. मैं अपने पति का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने इस पर एतराज नहीं किया.' अनुष्का गुहा, दुल्हन

वहीं, अनुष्का की मां का कहना है कि बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं है. समाज में जितना अधिकार बेटों को है. उतना ही अधिकार बेटियों को भी है. अनुष्का की मां ने बताया कि शादी के पहले ही बेटी ने कहा था घोड़ी पर बैठकर दूल्हे को लाने जाएगी. इस पर घर वालों ने रजामंदी दे दी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.