दरभंगाः बिहार के दरभंगा में गोली लगने से महिला घायल हो गई. कैश वैन के गार्ड की बंदूक से महिला को गोली लगी है. घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा के पास की है. महिला का इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में चल रहा है. लोगों ने आरोपी गार्ड को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गार्ड ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.
ये भी पढ़ेंः महिला मुखिया पर जानलेवा हमला.. स्कॉर्पियो को किया आग के हवाले, विरोध में खगड़िया-अलौली मुख्य मार्ग जाम
पीड़ित महिला अंजुम नदाब की पत्नीच हसमती खातून है. वह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के प्रेम जीवर पंचायत के बेदीपट्टी गांव की निवासी है. हसमती खातून पति के साथ ठेला पर बैठकर बाजार जा रही थी. इसी क्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने एटीएम कैश वैन पर तैनात गार्ड के बंदूक से गोली चल गई. गोली ठेले पर बैठी हसमती खातून के कमर में जा लगी.
गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित महिला को एटीएम वैन गार्ड के साथ डीएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया. गोली चलने की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस दरभंगा मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग पहुंची. पुलिस ने पीड़ित महिला का फर्द बयान लेते हुए आरोपी कैश वैन के गार्ड को हिरासत में ले लिया है. पुलिल आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः बेतिया: स्कूल परिसर में खेल रहे बच्चे की एयरगन से गोली मारकर हत्या
वहीं एटीएम कैश वैन के गार्ड कुंदन कुमार ने बताया कि लहेरियासराय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा दरभंगा से एटीएम में पैसा भरने के लिए रुपया लेकर निकल रहा था. इस दौरान अपने दो नाली बंदूक को ठीक कर रहा था, इसी बीच अचानक फायर हो गया. गोली जाकर महिला के कमर में लग गई.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP