ETV Bharat / city

दरभंगा : पुल और सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना

आंदोलन कर रहे आर के सहनी ने कहा कि हम हनुमाननगर प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त और पिछड़े क्षेत्र के लोग हैं. सरकार ने इस क्षेत्र की जनता के साथ पक्षपात किया है. हमारे  इलाके में अधवारा और रक्सी दो नदियां पड़ती हैं. लगातार आंदोलन के वावजूद उस नदी पर सरकार ने आज तक ना ही पुल और ना ही पक्की सड़क का निर्माण किया.

villagers protest for school and bridge
villagers protest for school and bridge
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 10:40 PM IST

Intro:पुल सड़क निर्माण जनसंघर्ष समिति के बैनर तले हनुमाननगर प्रखंड दर्जनों ग्रामीणों ने समाहरणालय स्थित धरना स्थल से मार्च निकालते हुए सिहवारा के डोमब्बाघाट और अम्मा डीह के रक्सी नदी पर पुल निर्माण तथा डोमब्बाघाट से खराजपुर तक कच्ची सड़क को पक्कीकरण व द्वारिकापुरी में अवैध मिट्टी कटाई से सड़क और आवासीय टोला को नदी में तब्दील होने से बचाने सहित अम्मा डीह में मध्य और उच्च विद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर अपनी आवाज को बुलंद किया।


Body:आजादी के 70 साल के बाद भी इन गांवों में नही बना सड़क

आंदोलन कर रहे आर के सहनी ने कहा कि हमलोग हनुमाननगर प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त और पिछड़े क्षेत्र के लोग हैं। सरकार ने इस क्षेत्र की जनता के साथ पक्षपात किया है। हमलोगों के इलाके में अधवारा और रक्सी दो नदी पड़ती है। लगातार आंदोलन के वावजूद उस नदी पर सरकार ने आज तक ना ही पुल नहीं और ना ही पक्की सड़क का निर्माण किया। जिसके चलते आजादी के 70 साल के बाद भी अम्मा डीह गांव में महज तीन आदमी ही मैट्रिक पास है और उस गांव का कोई भी नागरिक सरकारी नौकरी में नहीं है। क्योंकि अभी भी पूरा गांव अशिक्षित है।


Conclusion:आंदोलनकारियों ने अम्मा डीह गांव में मिडिल व हाईस्कूल का निर्माण की मांग

वही उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के माध्यम से जिलाप्रशासन व सरकार से मांग करने के लिए आये है कि अम्मा डीह गांव में मिडिल व हाईस्कूल का निर्माण होना चाहिए। साथ ही उस गांव के रक्सी नदी पर पुल के निर्माण के साथ पक्की सड़क का भी निर्माण होना चाहिए। ताकि अम्मा डीह गांव का आवागमन सुलभ हो सके। वही उन्होंने कहा कि आज हमलोग मांग करने आए हैं कि खराजपुर से लेकर डोम्बाघाट तक की जो कच्ची सड़क है उसे पक्की होनी चाहिए। द्वारिकापुरी में जो अवैध मिट्टी की कटाई चल रही है। उस पर रोक लगाने की मांग को लेकर हमलोग यहां आए हैं।

Byte -----------------

आर के सहनी, आंदोलनकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.