दरभंगा: उद्देश्य जिले के विभिन्न पंचायतों में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके ही घर पर कर दिया जाएगा. इसकी शुरुआत बहादुरपुर प्रखंड के चंदनपट्टी पंचायत से हुई. यहां डीएम ने कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया.
लोगों ने की तारीफ
ग्रामीण विकास शिविर में भाग लेने पहुंचे नंदलाल ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से जिस शिविर का आयोजन किया गया है वह एक अच्छी पहल है. इस शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट हो जाता है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन हर एक पंचायत में होना चाहिए सभी को हर समस्या से निजात मिल सकेगा.
ऑन द स्पॉट किया गया समाधान
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि ग्राम विकास शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर होते रहता है. इसके तहत विभिन्न विभाग के सभी जिला स्तर के पदाधिकारी यहां पर रहकर जनता की समस्या का ऑन द स्पॉट निष्पादन करते हैं. उन्होंने बताया कि काफी बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं और इसका लाभ ले रहे हैं.
वहीं, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि इस शिविर में कई प्रकार की शिकायतें सामने आ रही हैं. जिसमें पेंशन, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास इत्यादि की शिकायतें शामिल हैं. सभी शिकायतों को बारी-बारी से समाधान निकाला जा रहा है.