ETV Bharat / city

जेल में कैदी ने ब्लेड से रेत ली गर्दन, अधिकारियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप - जेल में कैदी ने ब्लेड से रेत ली गर्दन

दरभंगा के बेनीपुर जेल में विचाराधीन कैदी द्वारा खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. कैदी ने जेल अधिकारियों पर प्रतड़ना का आरोप लगाया है. कैदी गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती है जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

कैदी ने किया सुसाइड एटेम्पट
कैदी ने किया सुसाइड एटेम्पट
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 10:48 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में बेनीपुर उपकारा (Benipur Upkara in Darbhanga) में शनिवार को एक विचाराधीन कैदी सूरज कुमार झा ने आत्महत्या की कोशिश की. उसने ब्लेड से अपनी गर्दन रेत ली. उसे गंभीर हालत में पहले बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल (Benipur Sub-Divisional Hospital) में इलाज के लिए लाया गया. वहां के डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच (DMCH) रेफर कर दिया. कैदी पिछले डेढ़ माह से बेनीपुर उपकारा में विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान 'जवाद' ओडिशा की ओर बढ़ा, रविवार तक पुरी पहुंचने की संभावना, अलर्ट जारी

'जेलर समेत जेल के अधिकारी कैदियों को प्रताड़ित करते हैं. कैदियों को डायट के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. सड़ी हुई सब्जी और घटिया खाना दिया जाता है.' - सूरज कुमार झा, कैदी

जेल में कैदी ने की खुदकुशी की कोशिश

कैदी ने इसको लेकर जब अधिकारियों से सवाल पूछा तो अगले दिन उसे सेल से निकाल कर उसकी पिटाई की गई. इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया और ब्लेड से अपनी ही गर्दन रेत कर आत्महत्या की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- सिवान में पासपोर्ट फर्जीवाड़ा: छापेमारी में पुलिस जवान की पत्नी समेत 4 महिलाएं गिरफ्तार

'शनिवार की सुबह बाथरूम में विचाराधीन कैदी सूरज झा ने अपनी गर्दन रेतकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जेल कर्मियों ने घायल कैदी का अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर में इलाज कराकर विशेष इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा दिया है. सूरज 4 नवंबर 21 से चोरी के एक मामले में न्यायिक हिरासत में है. वो तारडीह थाना के मछैता गांव का रहने वाला है. इस घटना की जानकारी कारा महानिरीक्षक को भेज दी गई है.' - धीरज कुमार, जेल अधीक्षक

उधर, बेनीपुर एसडीपीओ डॉ. सुमित ने भी घटना की पुष्टि की है. 'मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बारे में कारा विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है.' - डॉ. सुमित, बेनीपुर एसडीपीओ


ये भी पढ़ें- PM Modi Rally in Dehradun : पीएम मोदी देते रहे भाषण और खिसकने लगी जनता

ये भी पढ़ें- अपराधियों में IPS शिवदीप लांडे के नाम का खौफ.. बिहार आने से पहले बताई एक कसक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में बेनीपुर उपकारा (Benipur Upkara in Darbhanga) में शनिवार को एक विचाराधीन कैदी सूरज कुमार झा ने आत्महत्या की कोशिश की. उसने ब्लेड से अपनी गर्दन रेत ली. उसे गंभीर हालत में पहले बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल (Benipur Sub-Divisional Hospital) में इलाज के लिए लाया गया. वहां के डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच (DMCH) रेफर कर दिया. कैदी पिछले डेढ़ माह से बेनीपुर उपकारा में विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान 'जवाद' ओडिशा की ओर बढ़ा, रविवार तक पुरी पहुंचने की संभावना, अलर्ट जारी

'जेलर समेत जेल के अधिकारी कैदियों को प्रताड़ित करते हैं. कैदियों को डायट के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. सड़ी हुई सब्जी और घटिया खाना दिया जाता है.' - सूरज कुमार झा, कैदी

जेल में कैदी ने की खुदकुशी की कोशिश

कैदी ने इसको लेकर जब अधिकारियों से सवाल पूछा तो अगले दिन उसे सेल से निकाल कर उसकी पिटाई की गई. इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया और ब्लेड से अपनी ही गर्दन रेत कर आत्महत्या की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- सिवान में पासपोर्ट फर्जीवाड़ा: छापेमारी में पुलिस जवान की पत्नी समेत 4 महिलाएं गिरफ्तार

'शनिवार की सुबह बाथरूम में विचाराधीन कैदी सूरज झा ने अपनी गर्दन रेतकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जेल कर्मियों ने घायल कैदी का अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर में इलाज कराकर विशेष इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा दिया है. सूरज 4 नवंबर 21 से चोरी के एक मामले में न्यायिक हिरासत में है. वो तारडीह थाना के मछैता गांव का रहने वाला है. इस घटना की जानकारी कारा महानिरीक्षक को भेज दी गई है.' - धीरज कुमार, जेल अधीक्षक

उधर, बेनीपुर एसडीपीओ डॉ. सुमित ने भी घटना की पुष्टि की है. 'मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बारे में कारा विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है.' - डॉ. सुमित, बेनीपुर एसडीपीओ


ये भी पढ़ें- PM Modi Rally in Dehradun : पीएम मोदी देते रहे भाषण और खिसकने लगी जनता

ये भी पढ़ें- अपराधियों में IPS शिवदीप लांडे के नाम का खौफ.. बिहार आने से पहले बताई एक कसक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.