दरभंगा: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव (Election on 24 seats of Legislative Council) को लेकर दरभंगा आरजेडी में विद्रोह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस पर पार्टी ने सख्ती बरतते हुए कार्रवाई शुरू की तो कार्यकर्ताओं की दोगुनी नाराजगी सामने आ रही है. ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को दरभंगा में दिखा, जहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के चुनाव चिह्न लालटेन को पैरों से रौंदकर फोड़ डाला. कार्यकर्ताओं ने आरजेडी के पोस्टर बैनर फूंक दिए.
ये भी पढ़ें- बिहार एमएलसी चुनाव: दरभंगा सीट पर RJD में बगावत, पैसे लेकर टिकट देने का लगा आरोप
दरअसल, विधान परिषद चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी के प्रदेश युवा महासचिव मो. कलाम (RJD leader Mohammad Kalam) को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके जवाब में निकाले गए मो. कलाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर बैनर को जलाया. निष्कासित आरजेडी प्रदेश युवा महासचिव मो. कलाम ने कहा कि लालू यादव आरजेडी में मुसलमानों और यादवों की बराबर हिस्सेदारी की बात करते हैं. इसके बावजूद अब पार्टी में मुसलमानों को ठगा जा रहा है.
मो. कलाम ने कहा कि मुसलमानों की संख्या यादवों से ज्यादा है. इसके बावजूद एमएलसी चुनाव में केवल एक मुसलमान को टिकट दिया गया है. आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव को दलाल और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को बीजेपी और आरएसएस का एजेंट बताया. उन्होंने कहा कि दरभंगा में जिस उदय शंकर यादव को पार्टी ने एमएलसी उम्मीदवार बनाया है, उन्हें कोई नहीं जानता है.
''यहां जिला वार्ड संघ के 4400 से ज्यादा वोटर हैं. जिला वार्ड संघ अध्यक्ष राजीव मणि सबसे बेहतर उम्मीदवार थे. प्रदेश पदाधिकारियों ने पैसे लेकर राजीव मणि के बजाय उदय शंकर यादव को उम्मीदवार बना दिया. मैं राजीव मणि का समर्थन कर रहा था, इसलिए मुझे पार्टी से निकाल दिया गया. मैं पिछले 20 साल से पार्टी की सेवा कर रहा था, लेकिन अब मैंने पार्टी छोड़ दी है, इसलिए लालटेन फोड़ दी और पोस्टर फूंक दिया.''- मो. कलाम, आरजेडी से निष्कासित प्रदेश युवा महासचिव
बता दें कि विधान परिषद चुनाव में उदयशंकर यादव को टिकट दिए जाने का इसके पहले भी कई पुराने यादव और मुस्लिम नेताओं ने विरोध किया था और बगावत की धमकी देते हुए अलग उम्मीदवार खड़ा करने का ऐलान किया था. अब इसी कड़ी में पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष मो. कलाम का नाम भी जुड़ गया है. इसकी वजह से पार्टी को एमएलसी चुनाव में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP