ETV Bharat / city

अब्दुल बारी सिद्दीकी और भोला यादव आये थे जिप अध्यक्ष के लिए महागठबंधन का साझा उम्मीदवार घोषित करने, हो गई बगावत - बिहार में पंचायत चुनाव

महागठबंधन में उठापटक लगी ही रहती है. अब दरभंगा में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए महागठबंधन के साझा उम्मीदवार को लेकर पेंच फंस गया है. भले ही पंचायच चुनाव दलीय आधार पर नहीं हुए हैं लेकिन यहां महागठबंधन ने साझा प्रत्याशी देने की योजना की बनायी थी जो फेल होती दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 4:15 PM IST

दरभंगा: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) भले ही दलीय आधार पर नहीं हुए हैं लेकिन मुखिया से लेकर जिला परिषद अध्यक्ष तक की सीट पर काबिज होने के लिए राजनीतिक दल शुरू से ही एड़ी-चोटी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसका एक नजारा शुक्रवार की रात दरभंगा में दिखा. राजद के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खासमखास पूर्व विधायक भोला यादव दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष (Darbhanga Zilla Parishad President) के लिए महागठबंधन के साझा उम्मीदवार का नाम घोषित करने पटना से आये थे.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में दो बहनों ने धर्म बदल किया निकाह, बजरंग दल ने कहा- ये तो लव जिहाद है

इस बैठक में राजद के अलावा कांग्रेस और भाकपा माले के नेता भी मौजूद थे. बैठक के बाद सभी ने मिलकर एक प्रेस कांफ्रेंस में जिप अध्यक्ष के लिए महागठबंधन की साझा प्रत्याशी (common candidate of Mahagathbandhan) के तौर पर बहेड़ी से जीत कर आईं जिप सदस्य रेणु देवी के नाम की घोषणा की. इसके तत्काल बाद बगावत हो गई. बहादुरपुर से जीत कर आईं सीता देवी ने इसका विरोध कर दिया. उन्होंने सिद्दीकी व भोला यादव के सामने ही अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी.

देखें विशेष रिपोर्ट

उन्होंने भोला यादव पर धोखा देने का आरोप भी लगाया. जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए जनवरी 2022 को चुनाव होना है. सीती देवी ने कहा कि वे जिला परिषद अध्यक्ष को हरा कर आई हैं. उनका हक बनता है कि वे जिप अध्यक्ष का चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि वे 25 साल से राजद का झंडा ढोती आई हैं. अब चुनाव लड़ने की बारी आई तो किसी दूसरे को खड़ा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भोला यादव ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जिप अध्यक्ष का उम्मीदवार उन्हें बनाया जाएगा, लेकिन भरी मीटिंग में सिद्दीकी और भोला यादव की मौजूदगी में विधायक ललित यादव ने दूसरे के नाम की घोषणा कर दी. सीता देवी ने कहा कि वे दलित महिला हैं. वे महागठबंधन से बगावत करके जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव जरूर लड़ेंगी. उनकी और विधायक ललित यादव की मौजूदगी में दूसरे के नाम की घोषणा हो रही है.

इसके पहले प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते हैं, लेकिन हर जनप्रतिनिधि किसी न किसी पार्टी का समर्थक जरूर होता है. महागठबंधन के सभी दलों ने मिल-बैठकर फैसला किया है कि एक साझा उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा जो दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव जीत सकता हो. इसकी घोषणा की जा रही है.

वहीं, दरभंगा ग्रामीण से राजद विधायक ललित यादव ने महागठबंधन की साझा प्रत्याशी रेणु देवी के नाम की घोषणा की. विधायक ने कहा कि सभी दलों के नेताओं ने पिछले 3 दिनों के विचार-मंथन के बाद रेणु देवी के नाम पर सहमति जताई है. उन्होंने दावा किया दरभंगा जिले में जीत कर आए अधिकतर जिला परिषद के सदस्य रेणु देवी का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव जीतेंगी.

ये भी पढ़ें: दरभंगा नगर निगम: नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीख घोषित, अधिसूचना जारी

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) भले ही दलीय आधार पर नहीं हुए हैं लेकिन मुखिया से लेकर जिला परिषद अध्यक्ष तक की सीट पर काबिज होने के लिए राजनीतिक दल शुरू से ही एड़ी-चोटी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसका एक नजारा शुक्रवार की रात दरभंगा में दिखा. राजद के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खासमखास पूर्व विधायक भोला यादव दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष (Darbhanga Zilla Parishad President) के लिए महागठबंधन के साझा उम्मीदवार का नाम घोषित करने पटना से आये थे.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में दो बहनों ने धर्म बदल किया निकाह, बजरंग दल ने कहा- ये तो लव जिहाद है

इस बैठक में राजद के अलावा कांग्रेस और भाकपा माले के नेता भी मौजूद थे. बैठक के बाद सभी ने मिलकर एक प्रेस कांफ्रेंस में जिप अध्यक्ष के लिए महागठबंधन की साझा प्रत्याशी (common candidate of Mahagathbandhan) के तौर पर बहेड़ी से जीत कर आईं जिप सदस्य रेणु देवी के नाम की घोषणा की. इसके तत्काल बाद बगावत हो गई. बहादुरपुर से जीत कर आईं सीता देवी ने इसका विरोध कर दिया. उन्होंने सिद्दीकी व भोला यादव के सामने ही अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी.

देखें विशेष रिपोर्ट

उन्होंने भोला यादव पर धोखा देने का आरोप भी लगाया. जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए जनवरी 2022 को चुनाव होना है. सीती देवी ने कहा कि वे जिला परिषद अध्यक्ष को हरा कर आई हैं. उनका हक बनता है कि वे जिप अध्यक्ष का चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि वे 25 साल से राजद का झंडा ढोती आई हैं. अब चुनाव लड़ने की बारी आई तो किसी दूसरे को खड़ा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भोला यादव ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जिप अध्यक्ष का उम्मीदवार उन्हें बनाया जाएगा, लेकिन भरी मीटिंग में सिद्दीकी और भोला यादव की मौजूदगी में विधायक ललित यादव ने दूसरे के नाम की घोषणा कर दी. सीता देवी ने कहा कि वे दलित महिला हैं. वे महागठबंधन से बगावत करके जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव जरूर लड़ेंगी. उनकी और विधायक ललित यादव की मौजूदगी में दूसरे के नाम की घोषणा हो रही है.

इसके पहले प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते हैं, लेकिन हर जनप्रतिनिधि किसी न किसी पार्टी का समर्थक जरूर होता है. महागठबंधन के सभी दलों ने मिल-बैठकर फैसला किया है कि एक साझा उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा जो दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव जीत सकता हो. इसकी घोषणा की जा रही है.

वहीं, दरभंगा ग्रामीण से राजद विधायक ललित यादव ने महागठबंधन की साझा प्रत्याशी रेणु देवी के नाम की घोषणा की. विधायक ने कहा कि सभी दलों के नेताओं ने पिछले 3 दिनों के विचार-मंथन के बाद रेणु देवी के नाम पर सहमति जताई है. उन्होंने दावा किया दरभंगा जिले में जीत कर आए अधिकतर जिला परिषद के सदस्य रेणु देवी का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव जीतेंगी.

ये भी पढ़ें: दरभंगा नगर निगम: नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीख घोषित, अधिसूचना जारी

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 25, 2021, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.