दरभंगा: जिले के एक निजी कोचिंग सेंटर के बच्चों ने कड़ी मेहनत करके 99 से अधिक परसेंटाइल हासिल किया है. मिर्जापुर ओमेगा स्टडी सेंटर के 4 बच्चों ने 99 से अधिक परसेंटाइल हासिल किया है. सफल बच्चों का कहना है कि जेईई मेंस के बेहतरीन रिजल्ट के लिए ओमेगा दरभंगा एक सर्वोत्तम विकल्प है.
रिजल्ट प्रकाशित होते ही शुरू हो गया छात्रों का जश्न
शुक्रवार देर रात जेईई मेंस का रिजल्ट वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ. इसके साथ ही छात्रों में जश्न का माहौल शुरू हो गया. सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बधाई देने लगे. वहीं 99.49 परसेंटाइल लाने वाले संस्था के छात्र राजीव रंजन ने इस रिजल्ट का श्रेय स्टडी सेंटर और अपने माता-पिता को दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सटीक मार्गदर्शन के साथ-साथ संस्था के एमडी सुमित कुमार चौबे ने चौबीस घन्टे रहकर व्यक्तिगत तौर पर हमारा मनोबल बढ़ाया.
संस्था और माता-पिता का नाम किया रोशन
वहीं संस्था के निदेशक सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि संस्था के चार बच्चों ने 99 से अधिक परसेंटाइल हासिल किया है. ऐसा कर इन छात्रों ने पूरे बिहार में संस्था की विश्वसनीयता स्थापित की है. उन्होंने बताया कि संस्था के कुल 57 बच्चों का चयन एडवांस के लिए हुआ है. उन्होंने कहा कि संस्था के 27 छात्रों ने जेई मेंस की परीक्षा में 95 से अधिक परसेंटाइल लाकर संस्थान के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया.