दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार रात संस्कृत विवि के कैंपस में पॉलिटेक्निक के छात्रों ने जमकर (Ruckus In Sanskrit University Darbhanga) हंगामा किया. लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे पॉलिटेक्निक के छात्रों ने संस्कृत विवि में मौजूद छात्रों और स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद पॉलिटेक्निक के छात्र वहां से फरार हो गए. इस घटना में 8 छात्र घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. हालांकि, मारपीट किस वजह से हुई थी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. फिलहाल पुलिस ने मामले में घायल छात्रों के बयान पर पॉलिटेक्निक के 6 छात्रों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: LNMU में हंगामा: रिजल्ट पेंडिंग होने से करीब 150 छात्रों का नहीं हो सका PG में नामांकन
दरभंगा संस्कृत विवि में बवाल: बता दें कि एमएलएसएम कॉलेज के छात्र नेता विकास कुमार ने बताया कि, वे अपने किसी दोस्त से मिलने संस्कृत विवि गए थे. जो पीजी में नामांकन के लिए आया था. उसने बताया कि पहले से ही कैंपस में मारपीट चल रही थी. इसी दौरान जब वो दोनों वहां बाइक से पहुंचे तो पॉलिटेक्निक के छात्रों ने उन्हें पकड़ लिया और हॉकी स्टिक और लाठी-डंडे से दोनों की पिटाई कर दी. इस दौरान जब विकास ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसका फोन भी छीन लिया.
दरभंगा पॉलिटेक्निक छात्रों पर मारपीट का आरोप: वहीं, दूसरे छात्र सौरव कुमार ने बताया कि वो मारवाड़ी कॉलेज का छात्र है और संस्कृत विवि के कैंपस में घूमने आया था. जहां, पॉलिटेक्निक के छात्र इतने भड़के हुए थे कि जो भी वहां से गुजर रहा था उसके साथ मारपीट कर रहे थे. पॉलिटेक्निक के छात्रों ने लात-घूंसे और हॉकी स्टिक से उसकी जमकर पिटाई कर दी और कपड़े भी फाड़ दिए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में घायल छात्रों के बयान पर पॉलिटेक्निक के 6 छात्रों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: मुंगेर में आईटीआई कॉलेज के छात्रों का हंगामा, रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP