ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस को लेकर सजी तिरंगे की दुकानें, लोग बड़े उत्साह से खरीद रहे झंडे और बैच

दुकानदार ने बताया कि आज से पहले बिक्री में मंदी थी, लेकिन आज से बिक्री में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि बच्चे बैच और तिरंगा की खूब खरीदारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार महंगाई का असर भी नहीं दिख रहा है.

republic day celebrations
republic day celebrations
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 4:21 PM IST

दरभंगा: गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तिरंगे का बाजार सज गया है. बाजारों में कपड़े के तिरंगे के साथ ही अलग-अलग तरह की टोपियों और बैच की भरमार है. खरीदारी के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, बच्चों को भी कपड़े के छोटे तिरंगे काफी पसंद आ रहे हैं.

चौक-चौराहों पर सजी तिरंगे की दुकान
गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के टावर चौक, दोनार, अल्लपट्टी, बेंता चौक सहित कई अन्य चौक-चौराहों पर भी दुकानदारों ने तिरंगा और बैच सजा रखे हैं, जिसमें 'आई लव माई इंडिया', 'वंदे मातरम' और 'जय हिंद' के स्लोगन लिखे हैं. तिरंगा, टोपी और बैच की कीमत 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है. वहीं, गले में डालने वाली तिरंगा की पट्टीकाएं भी लोगों की पसंद बनी हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बच्चे कर रहे हैं बैच और तिरंगा की खरीदारी
दुकानदार ने बताया कि आज से पहले बिक्री में मंदी थी, लेकिन आज से बिक्री में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि बच्चे बैच और तिरंगा की खूब खरीदारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार महंगाई का असर भी नहीं दिख रहा है. लोग अपने बच्चों के साथ यहां आते हैं और अपने बजट के मुताबिक खरीदारी कर रहे हैं.

दरभंगा: गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तिरंगे का बाजार सज गया है. बाजारों में कपड़े के तिरंगे के साथ ही अलग-अलग तरह की टोपियों और बैच की भरमार है. खरीदारी के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, बच्चों को भी कपड़े के छोटे तिरंगे काफी पसंद आ रहे हैं.

चौक-चौराहों पर सजी तिरंगे की दुकान
गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के टावर चौक, दोनार, अल्लपट्टी, बेंता चौक सहित कई अन्य चौक-चौराहों पर भी दुकानदारों ने तिरंगा और बैच सजा रखे हैं, जिसमें 'आई लव माई इंडिया', 'वंदे मातरम' और 'जय हिंद' के स्लोगन लिखे हैं. तिरंगा, टोपी और बैच की कीमत 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है. वहीं, गले में डालने वाली तिरंगा की पट्टीकाएं भी लोगों की पसंद बनी हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बच्चे कर रहे हैं बैच और तिरंगा की खरीदारी
दुकानदार ने बताया कि आज से पहले बिक्री में मंदी थी, लेकिन आज से बिक्री में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि बच्चे बैच और तिरंगा की खूब खरीदारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार महंगाई का असर भी नहीं दिख रहा है. लोग अपने बच्चों के साथ यहां आते हैं और अपने बजट के मुताबिक खरीदारी कर रहे हैं.

Intro:गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तिरंगा झंडों का बाजार सज गया है। जिसको लेकर बाजारों में कपड़े के तिरंगा के साथ ही विभिन्न प्रकार की टोपी और बेंचो की भरमार है। जो बाजारो का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं खरीदारी के लिए जगह-जगह देश प्रेमियों की भीड़ देखने को मिल रही है। जो तिरंगा व अन्य रंग बिरंगे सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। वही कपड़े के छोटे तिरंगे बच्चों को खूब भा रहा है।


Body:चौक चौराहों पर सजी तिरंगे की दुकान

गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के टावर चौक, दोनार, अल्लपट्टी, बेंता चौक, कमर्शियल चौक सहित कई अन्य चौक चौराहों पर भी दुकानदारों ने तिरंगे झंडे, बैच और पट्टीकाए सजा रखी है। जिसमे आई लव माई इंडिया, वंदे मातरम और जय हिंद के स्लोगन लिखे हैं। वही तिरंगा, टोपी और बैच 10 रुपया से लेकर 100 रुपये तक की बिक्री ज्यादा हो रही है। वही गले में डालने वाली तिरंगा की पट्टीकाए भी लोगों की पसंद बनी हुई है।


Conclusion:5 रुपया से लेकर 200 रुपये तक के झंडे बिक्री के लिए है उपलब्ध

वहीं दुकानदारों ने बताया कि आज से पहले बिक्री में मंदी थी, लेकिन आज से बिक्री में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि बच्चे बैच और तिरंगा की खूब खरीदारी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार महंगाई का असर भी नहीं दिख रहा है। लोग अपने बच्चों के साथ यहां आते हैं और अपनी बजट के हिसाब से खरीदारी कर जा रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक झंडा, टोपी और बैच की बिक्री हो रही है। बाजार में 5 रुपया से लेकर 200 रुपये तक के झंडे उपलब्ध है।

Byte ----------

बी के झा, ग्राहक
मो असलम, दुकानदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.