दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने बिहार में महागठबंधन के नेताओं को बिखरने से बचने की सलाह दी है. उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से कहा है कि वे भाजपा पर कम और सीएम नीतीश कुमार पर ज़्यादा निशाना साध रहे हैं, यह खतरनाक है. उन्होंने नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे खुले रखने की सलाह दी.
'अपना दिल बड़ा करे RJD'
पप्पू यादव ने कहा कि आरजेडी को अपना दिल बड़ा करना होगा. अकेले चुनाव लड़ने की क्षमता देश या बिहार में किसी के पास नहीं है. वर्तमान परिस्थितियों में एक बड़े गठबंधन की जरूरत है जिसमें पुरानी धार आनी चाहिए. उन्होंने विपक्षी नेताओं को सावधान किया. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी विधि-व्यवस्था की खराब स्थिति दिखा कर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाना चाहती है. उसके बाद कर्नाटक की तर्ज पर यहां भी विधायकों की खरीद-फरोख्त होगी, फिर बैक डोर से बीजेपी सत्ता में आएगी.
एक सीट देने की मांग
जाप संरक्षक ने एलान किया कि वे विपक्ष में शामिल हैं. उन्होंने सभी दलों को कांग्रेस की बात मानकर बिहार के उपचुनाव में एकजुट होने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने मांग रखते हुए कहा कि विधान परिषद और विधानसभा में से कोई एक सीट जाप को मिलनी चाहिए, इतने में ही वे संतुष्ट हो जाएगें. हालांकि उन्होंने साफ किया कि सीट नहीं मिलने की स्थिति में भी वे विपक्ष के साथ ही हैं
उपेंद्र कुशवाहा के बयान की आलोचना
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उपेंद्र कुशवाहा के मनमुताबिक सीटें नहीं मिलने की सूरत में अकेले चुनाव लड़ने वाले बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इससे महागठबंधन कमजोर होगा. बीजेपी यही चाहती है कि सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़ें, जिससे उसे फायदा हो. उन्होंने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 100 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है.