दरभंगा: पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि दरभंगा और बेनीपुर डिवीजन में सड़कों की स्थिति और उनके विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में बिहार में सड़कों की स्थिति काफी अच्छी हुई है. आबादी बढ़ने के साथ पुरानी सड़कों के विस्तार और नई सड़कों के निर्माण की जरूरत है.
सड़क कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक
पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने दरभंगा में विभागीय अधिकारियों के साथ सड़क कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सड़कों की स्थिति और उनके विस्तार को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में दरभंगा और बेनीपुर डिवीजन में सड़कों की स्थिति और उनके विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
मंगल पांडे ने दिये दिशा निर्देश
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि बैठक में मौजूद दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और क्षेत्रीय विधायक और विधान पार्षद के साथ राय-मशविरा किया गया है और आगे इस पर काम किया जाएगा. बता दें कि दरभंगा शहर, बेनीपुर और बहेड़ी के लिए नए बाइपास रोड को हाल ही में मंजूरी मिली है. इन परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू होगा. पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय इन सारी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए दरभंगा आए थे.