दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि का 10वां दीक्षांत समारोह 12 नवंबर को आयोजित होगा. समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल फागू चौहान शिरकत करेंगे. इसके अलावा समारोह में शिक्षा मंत्री और राज्यपाल के प्रधान सचिव भी अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
'परीक्षा परिणाम आने के 60 दिनों में दी जाती हैं डिग्रियां'
कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विवि के नियमों के अनुसार परीक्षा परिणाम आने के 60 दिनों में डिग्रियां दे देनी हैं. विवि प्रशासन इस नियम का पालन करता है. इस बार के दीक्षांत समारोह में करीब दो हजार छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी. विवि की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
पूरी तरह नियमित सत्र
बता दें कि ललित नारायण मिथिला विवि में अब सत्र पूरी तरह नियमित चल रहे हैं. पिछले कुछ सालों से विवि हर साल दीक्षांत समारोह आयोजित कर छात्र-छात्राओं को डिग्री देता है. यही नहीं विवि ने इसी साल से बिहार में पहली बार कॉलेजों में दीक्षांत समारोह आयोजित कर स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी डिग्री देने की परंपरा शुरू की है.