दरभंगाः दरभंगा जिले (Darbhanga District) में 22 अक्टूबर को महाटीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए 18 से 20 अक्टूबर तक सर्वे किया जायेगा. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने सोमवार को समाहरणालय में अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया.
इन्हें भी पढ़ें- शाहबुद्दीन के लाडले ओसामा का आज निकाह, तेजस्वी भी होंगे शरीक
बैठक में भ्रमण टीकाकरण दल के 10 अक्टूबर के कार्य की समीक्षा की गई. इस क्रम में पाया गया कि घर-घर भ्रमण कर टीकाकरण करने के लिए गठित टीकाकरण दल में से 32 दलों का प्रदर्शन अत्यंत असंतोषजनक है. इन सभी 32 एएनएम पर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए इनसे तत्काल स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. साथ ही भ्रमण दल के लिए प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं डीएम ने सिविल सर्जन व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों में टीकाकरण स्थल निर्धारित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इसके लिए आयोजन समितियों से बात कर सहयोग लेने को कहा.
इन्हें भी पढ़ें- शादी से इनकार करने पर हथियार के बल पर बनाया लड़की का अश्लील वीडियो, फिर कर दिया वायरल
डीएम ने आगे कहा कि इन 4 दिनों के अभियान में टीकाकरण हेतु प्रति दल लक्ष्य निर्धारित कर दिया जाए. महासर्वे को लेकर डीपीएम (हेल्थ) ने बताया कि 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक वार्ड एवं टोलों में घर-घर भ्रमण कर टीकाकरण का सर्वे किया जायेगा. सर्वे दल मतदाता सूची से मिलान कर टीकाकरण से वंचित लोगों एवं घरों को चिह्नित करेंगे.
उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया कि सर्वे करने वाली टीम मतदाता सूची के नाम के सामने पहली खुराक ले लाने वालों के लिए 01, दोनों खुराक ले लेने वालों के लिए 02 अंकित करेंगे. और जिन लोगों ने एक भी खुराक नहीं लिया है, उनके नाम के सामने खुराक लेने के लिए तैयार होने पर OK, घर पर किसी कारण से अनुपस्थित रहने पर XA, गांव के बाहर शिफ्ट होने की स्थिति में XS और उस व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में XD, किसी भी कारण से टीका लेने से इनकार की स्थिति में XR अंकित किया जाएगा.
नोटः कोरोना टीकाकरण में कोई भी परेशानी/सुझाव/सहायता के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से Helpline Number : +91-11-23978046, Toll Free : 1075 Helpline Email ID : ncov2019@gov.in संपर्क कर सकते हैं.