ETV Bharat / city

दरभंगा में जिंदा जलाने का मामलाः पीड़ित परिजनों को DM ने सौंपा मुआवजे का चेक, स्पीडी ट्रायल का दिया भरोसा - etv bihar

दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामला (Three People Burnt Alive Case) में दरभंगा के डीएम और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही पीड़ित परिवार को 1-1 लाख का चेक भी दिया. इस दौरान दरभंगा डीएम ने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार और जिला प्रशासन की है.

दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामला
दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामला
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 3:49 PM IST

दरभंगा: 10 फरवरी को दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में भू-माफियाओं ने जमीन विवाद में एक परिवार के 3 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया था. मंगलवार को इस घटना के पीड़ित परिवार से दरभंगा के डीएम राजीव रौशन (Darbhanga DM Rajeev Roshan) और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जावेद आलम ने मुलाकात की. दोनों ने पीड़ित परिवार की अब तक की स्थिति देखी. पीड़िता निक्की झा और उनकी मां को सरकार की ओर से 1-1 लाख मुआवजे का चेक प्रदान किया.

ये भी पढ़ें- 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः दरभंगा में FSL टीम ने कलेक्ट किया सैंपल, पुलिस पर उठे सवाल

पीड़ित परिवार को मिल रही धमकी: जिंदा जलाकर मारे गए परिवार की एक पीड़ित निक्की झा ने कहा कि जिला प्रशासन और विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से उन्हें और उनकी मां को एक-एक लाख का चेक दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को अब भी बड़ा अंजाम भुगतने की धमकी मिल रही है. उन्होंने राजपरिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह पर उनकी बहन और भाई की हत्या कराने के षड्यंत्र का आरोप लगाया. निक्की ने कहा कि उनके परिवार को जो पुलिस की सुरक्षा मिली थी, उसे हटाने का प्रयास किया जा रहा था. जिसकी शिकायत उन्होंने डीएम से की थी. डीएम ने उन्हें इस कांड के स्पीडी ट्रायल और उनकी सुरक्षा बहाल रखने का आश्वासन दिया है.

''यह घटना हृदय विदारक थी. सरकार की ओर से फिलहाल पीड़ित परिवार के 2 लोगों को एक-एक लाख मुआवजे का चेक दिया गया है. मामला कोर्ट में आएगा और अगर कोर्ट अपने फैसले में इससे ज्यादा की राशि देने का आदेश देता है, तो उसका भुगतान भी पीड़ित परिवार को किया जाएगा.''- जावेद आलम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार

''जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने को लेकर एक बैठक हुई थी. इसमें उन्होंने मुआवजा देने का आदेश दिया था. उसी के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव और वे खुद यहां आए हैं और व्यक्तिगत तौर पर पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें मुआवजे का चेक दिया है.''- राजीव रौशन, डीएम, दरभंगा

'धमकी देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई': डीएम राजीव रौशन ने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार और जिला प्रशासन की है और इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. जो लोग पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहे हैं, उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा. पीड़ित परिवार से लिखित शिकायत मांगी गई है और इसके आधार पर धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

भू माफिया ने जमीन विवाद में जिंदा जलाया: बता दें कि पिछली 10 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में भू-माफिया द्वारा जमीन विवाद में एक परिवार के तीन सदस्यों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था. गंभीर रूप से जले हुए तीनों लोगों की मृत्यु पटना के पीएमसीएच में हो गई थी. इसके पहले भू-माफिया ने पीड़ित परिवार के दिवंगत संजय झा के मकान को जेसीबी से तोड़ने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी शिव कुमार झा भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में पूरे परिवार को जिंदा जलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: 10 फरवरी को दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में भू-माफियाओं ने जमीन विवाद में एक परिवार के 3 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया था. मंगलवार को इस घटना के पीड़ित परिवार से दरभंगा के डीएम राजीव रौशन (Darbhanga DM Rajeev Roshan) और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जावेद आलम ने मुलाकात की. दोनों ने पीड़ित परिवार की अब तक की स्थिति देखी. पीड़िता निक्की झा और उनकी मां को सरकार की ओर से 1-1 लाख मुआवजे का चेक प्रदान किया.

ये भी पढ़ें- 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः दरभंगा में FSL टीम ने कलेक्ट किया सैंपल, पुलिस पर उठे सवाल

पीड़ित परिवार को मिल रही धमकी: जिंदा जलाकर मारे गए परिवार की एक पीड़ित निक्की झा ने कहा कि जिला प्रशासन और विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से उन्हें और उनकी मां को एक-एक लाख का चेक दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को अब भी बड़ा अंजाम भुगतने की धमकी मिल रही है. उन्होंने राजपरिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह पर उनकी बहन और भाई की हत्या कराने के षड्यंत्र का आरोप लगाया. निक्की ने कहा कि उनके परिवार को जो पुलिस की सुरक्षा मिली थी, उसे हटाने का प्रयास किया जा रहा था. जिसकी शिकायत उन्होंने डीएम से की थी. डीएम ने उन्हें इस कांड के स्पीडी ट्रायल और उनकी सुरक्षा बहाल रखने का आश्वासन दिया है.

''यह घटना हृदय विदारक थी. सरकार की ओर से फिलहाल पीड़ित परिवार के 2 लोगों को एक-एक लाख मुआवजे का चेक दिया गया है. मामला कोर्ट में आएगा और अगर कोर्ट अपने फैसले में इससे ज्यादा की राशि देने का आदेश देता है, तो उसका भुगतान भी पीड़ित परिवार को किया जाएगा.''- जावेद आलम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार

''जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने को लेकर एक बैठक हुई थी. इसमें उन्होंने मुआवजा देने का आदेश दिया था. उसी के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव और वे खुद यहां आए हैं और व्यक्तिगत तौर पर पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें मुआवजे का चेक दिया है.''- राजीव रौशन, डीएम, दरभंगा

'धमकी देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई': डीएम राजीव रौशन ने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार और जिला प्रशासन की है और इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. जो लोग पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहे हैं, उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा. पीड़ित परिवार से लिखित शिकायत मांगी गई है और इसके आधार पर धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

भू माफिया ने जमीन विवाद में जिंदा जलाया: बता दें कि पिछली 10 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में भू-माफिया द्वारा जमीन विवाद में एक परिवार के तीन सदस्यों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था. गंभीर रूप से जले हुए तीनों लोगों की मृत्यु पटना के पीएमसीएच में हो गई थी. इसके पहले भू-माफिया ने पीड़ित परिवार के दिवंगत संजय झा के मकान को जेसीबी से तोड़ने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी शिव कुमार झा भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में पूरे परिवार को जिंदा जलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.