ETV Bharat / city

निजी क्लिनिक के अकाउंटेंट का पंखे से लटकता मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - SFL team

डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमारी टीम सभी बिंदुओं पर काम करने के साथ ही एसएफएल टीम की भी मदद ले रही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जाएगी.

अकाउंटेंट का पंखे से लटकता मिला शव
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 7:31 PM IST

दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित निजी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में कार्यरत अकाउंटेंट का पंखे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के बरीऔल गांव निवासी मोहम्मद कलीमुल्लाह के बेटे मो. रफीउल्लाह के रूप में हुई है. घटना के बाद से ही अस्पताल प्रबंधन मौके से फरार है.

कमरे में खुद को बंद कर लगाई फांसी
बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह रफीउल्लाह अपने घर से अस्पताल पहुंचा. कुछ देर बाद उसने कमरे में जाकर उसे अंदर से बंद कर लिया. जब काफी देर तक उसने कमरा नहीं खोला, तब अस्पताल कर्मचारी ने पहले दरवाजे पर दस्तक दी. किसी भी तरह का जबाव नहीं आने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा. जिसके बाद सबको घटना की जानकारी हुई. अस्पताल कर्मियों ने इसकी सूचना रफीउल्लाह के परिजन और पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

अकाउंटेंट का पंखे से लटकता मिला शव

अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का आरोप
वहीं, मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है. बकौल परिजन रफीउल्लाह उर्फ राजू बहुत ही मिलनसार और शांत स्वभाव का लड़का था. परिवार में बड़ा बेटा होने के नाते घर की जिम्मेदारी उस पर ही थी. राजू की कमाई से ही घर चलता था. उन्होंने कहा कि शव को देखने से यह साफ पता लगता है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है.

एसएफएल टीम की मदद ले रही पुलिस
वहीं, मामले की जांच करने पहुंचे सदर डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमारी टीम सभी बिंदुओं पर काम करने के साथ ही एसएफएल टीम की भी मदद ले रही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जाएगी. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित निजी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में कार्यरत अकाउंटेंट का पंखे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के बरीऔल गांव निवासी मोहम्मद कलीमुल्लाह के बेटे मो. रफीउल्लाह के रूप में हुई है. घटना के बाद से ही अस्पताल प्रबंधन मौके से फरार है.

कमरे में खुद को बंद कर लगाई फांसी
बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह रफीउल्लाह अपने घर से अस्पताल पहुंचा. कुछ देर बाद उसने कमरे में जाकर उसे अंदर से बंद कर लिया. जब काफी देर तक उसने कमरा नहीं खोला, तब अस्पताल कर्मचारी ने पहले दरवाजे पर दस्तक दी. किसी भी तरह का जबाव नहीं आने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा. जिसके बाद सबको घटना की जानकारी हुई. अस्पताल कर्मियों ने इसकी सूचना रफीउल्लाह के परिजन और पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

अकाउंटेंट का पंखे से लटकता मिला शव

अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का आरोप
वहीं, मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है. बकौल परिजन रफीउल्लाह उर्फ राजू बहुत ही मिलनसार और शांत स्वभाव का लड़का था. परिवार में बड़ा बेटा होने के नाते घर की जिम्मेदारी उस पर ही थी. राजू की कमाई से ही घर चलता था. उन्होंने कहा कि शव को देखने से यह साफ पता लगता है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है.

एसएफएल टीम की मदद ले रही पुलिस
वहीं, मामले की जांच करने पहुंचे सदर डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमारी टीम सभी बिंदुओं पर काम करने के साथ ही एसएफएल टीम की भी मदद ले रही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जाएगी. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Intro:लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारु भट्टी चौक के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब लोगो को पता चला कि मेट्रो टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर अस्पताल में अकाउंटेंट के पद पर काम कर रहे मो रफीउल्लाह अस्पताल के एक कमरे में उसका शव पंखे से लटक रहा है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग अस्पताल पहुंचा तो देखा कि हॉस्पिटल के अकाउंटेंट के कमरे में चादर का फंदा लगा हुआ एक शव लटका हुआ है। दरअसल मृतक रफीउल्लाह कमतौल थाना क्षेत्र के बरीऔल गांव निवासी मोहम्मद कलीमुल्लाह के पुत्र था। जो लगभग साल से इस अस्पताल में अकाउंटेंट के पद पर काम कर रहा था। वही घटना के बाद से ही अस्पताल प्रबंधन मौके से फरार है।


Body:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोजना की तरह रफीउल्लाह अपने घर से 9 बजे अस्पताल आया। जिसके बाद लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर वह अपने रूम में जाकर अंदर से कमरे को बंद कर लिया। जब काफी देर तक वह अपना कमरा नही खोला, तो अस्पताल के कर्मचारी ने पहले दरवाजा को खटकाया, जब किसी प्रकार का जबाब नही आया तो, अस्पताल के कर्मियों ने कमरे के दरवाजे को रोड से तोड़ा। दरवाजा तोड़ने के बाद जब लोगो ने अंदर का दृश्य देखा तो सभी सन्न रह गए। क्योकि कमरे के पंखे से रफीउल्लाह का शव लटक रहा था। जिसके बाद अस्पताल के कर्मियों ने इसकी सूचना रफीउल्लाह के परिवार वाले के साथ पुलिस को दी। वही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है।




Conclusion:वही मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि रफीउल्लाह उर्फ राजू बहुत ही मिलनसार व शांत स्वभाव का लड़का था। सभी लोगो से अच्छे तरीके से बातचीत करता था। इसलिए हमलोगों को लगता नही है कि वह आत्महत्या कर सकता है। क्योंकि परिवार में यह लड़का सबसे बड़ा था और इसका परिवार इसी के कमाई से चलता था। वही उन्होंने कहा कि शव को देखने से लगता है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है।

वहीं मामले की जांच करने पहुंचे सदर डीएसपी अनोज कुमार ने कहा की घटना की सूचना मिलने पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही उन्होंने कहा कि अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि मृतक मेट्रो अस्पताल में अकाउंटेंट पद पर काम कर रहा था। वही उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर काम करने के साथ ही एफएसएल टीम को बुलाया गया है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी मदद लिया जायेगा।

Byte ---------
इरफान अंसारी, परिजन
अनोज कुमार, सदर डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.