दरभंगा: डीएमसीएच के आकस्मिक विभाग के चिकित्सक और अटेंडेंट के साथ रविवार देर रात कुछ लोगों ने बदसलूकी की. जिसकी सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी ने सोमवार को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि आप लोग भी रात्रि में कम से कम एक बार प्राचार्य, अधीक्षक, विभागाध्यक्ष से समन्वय कर अपनी ड्यूटी करें.
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के कर्मियों के साथ डीएम ने की बैठक
जिलाधिकारी ने डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल डीएमसीएच के वरीय प्रभारी सह उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक, विभागाध्यक्ष, सफाई कर्मी के साथ बैठक की.
यह भी पढ़ें: ग्राउंड जीरो की हालात का जायजा लेने पटना की सड़कों पर उतरे CM नीतीश
किसी प्रकार की घटना होने पर तुरंत प्रशासन को करें सूचित
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पुन: ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच कर संबंधित दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में उपस्थित दंडाधिकारी और गार्ड को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया.