ETV Bharat / city

बैंक से रुपया निकालकर जा रही बुजुर्ग महिला से उचक्कों ने छीने रुपये, विरोध किया तो धक्का देकर मार डाला - बिहार न्यूज

दरभंगा में मजह दस हजार रुपये के लिए बदमाशों ने महिला की जान ले ली. बैंक से पैसे निकालकर वापस लौट रही बुजुर्ग महिला से उच्चकों ने पैसे छिनने के लिए धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बुजुर्ग महिला की मौत
बुजुर्ग महिला की मौत
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 7:04 AM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले (Crime in Darbhanga) में इन दिनों चोर-उचक्कों और अपराधियों का बोलबाला है. ऐसा ही एक मामला फिर से देखने को मिला है. बैंक से महज 10 हजार रुपये निकाल कर लौट रही एक बुजुर्ग महिला से पहले से घात लगाए उचक्कों ने पैसे छीन लिए. छीनाझपटी के दौरान उचक्कों ने महिला को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- कुछ इस तरीके से मनाया जा रहा PM मोदी का जन्मदिन, कहीं हवन तो कहीं बांटे गए लड्डू

दरअसल, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ स्थित केनरा बैंकर से दस हजार रुपये निकाल कर लौट रही महिला से उचक्के पैसे छीन कर भाग निकले. छिनतई की शिकार महिला कनीजा खातून केवटी थाना क्षेत्र के जलवारा गांव की रहने वाली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

मृत महिला के परिजनों ने बताया कि वह गांव से ऑटो पर सवार होकर दिल्ली मोड़ स्थित केनरा बैंक की शाखा में पैसे निकालने पहुंची थी. महज 10 हजार रुपये निकालकर शाखा से जैसे ही आगे बढ़ी थी कि पहले से घात लगाए कुछ उचक्कों ने उसके पैसे छीनने की कोशिश की. इसी छीनाझपटी में महिला सड़क पर गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उचक्के पैसे लेकर आराम से चलते बने.

ये भी पढ़ें- 'मिथिला मखाना अब अमेरिका-इंग्लैंड तक होगा निर्यात, जल्द मिलेगा जीआई टैग'

वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दरभंगा सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन ने बताया कि उचक्कों के धक्का देने की वजह से महिला सड़क पर गिर गई और उसे ब्रेन इंज्यूरी हो गई. इस वजह से मौके पर उसकी मौत हो गई और उचक्के फरार हो गए.

'इस घटना की जांच की जा रही है. आसपास लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पंचायत चुनाव की वजह से सुरक्षा थोड़ी कम थी इस इलाके में सघन गश्ती की जाएगी और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.' : कृष्णनंदन, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें- 18 साल से बंद पड़े दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

ये भी पढ़ें- ऐसा क्यों है? बारिश के मौसम में हर साल समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर यातायात रहती है बाधित

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले (Crime in Darbhanga) में इन दिनों चोर-उचक्कों और अपराधियों का बोलबाला है. ऐसा ही एक मामला फिर से देखने को मिला है. बैंक से महज 10 हजार रुपये निकाल कर लौट रही एक बुजुर्ग महिला से पहले से घात लगाए उचक्कों ने पैसे छीन लिए. छीनाझपटी के दौरान उचक्कों ने महिला को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- कुछ इस तरीके से मनाया जा रहा PM मोदी का जन्मदिन, कहीं हवन तो कहीं बांटे गए लड्डू

दरअसल, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ स्थित केनरा बैंकर से दस हजार रुपये निकाल कर लौट रही महिला से उचक्के पैसे छीन कर भाग निकले. छिनतई की शिकार महिला कनीजा खातून केवटी थाना क्षेत्र के जलवारा गांव की रहने वाली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

मृत महिला के परिजनों ने बताया कि वह गांव से ऑटो पर सवार होकर दिल्ली मोड़ स्थित केनरा बैंक की शाखा में पैसे निकालने पहुंची थी. महज 10 हजार रुपये निकालकर शाखा से जैसे ही आगे बढ़ी थी कि पहले से घात लगाए कुछ उचक्कों ने उसके पैसे छीनने की कोशिश की. इसी छीनाझपटी में महिला सड़क पर गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उचक्के पैसे लेकर आराम से चलते बने.

ये भी पढ़ें- 'मिथिला मखाना अब अमेरिका-इंग्लैंड तक होगा निर्यात, जल्द मिलेगा जीआई टैग'

वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दरभंगा सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन ने बताया कि उचक्कों के धक्का देने की वजह से महिला सड़क पर गिर गई और उसे ब्रेन इंज्यूरी हो गई. इस वजह से मौके पर उसकी मौत हो गई और उचक्के फरार हो गए.

'इस घटना की जांच की जा रही है. आसपास लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पंचायत चुनाव की वजह से सुरक्षा थोड़ी कम थी इस इलाके में सघन गश्ती की जाएगी और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.' : कृष्णनंदन, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें- 18 साल से बंद पड़े दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

ये भी पढ़ें- ऐसा क्यों है? बारिश के मौसम में हर साल समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर यातायात रहती है बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.