पटना: बिहार के अस्पतालों में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था कायम रखने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पूरे राज्य के सदर अस्पतालों और प्रखंड के अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति को प्रभार दिया है. वे सभी जिलों के अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे. इन अस्पतालों को हाईटेक और चकाचक करने के लिए 60 दिन का समय दिया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने छपरा सदर अस्पताल (Chhapra Sadar Hospital) का दौरा किया.
इसे भी पढ़ेंः NEET UG 2022, छपरा के दरियापुर की अनामिका और पानापुर के अभिषेक हुए सफल
अस्पताल की कमियों का ले रहे हैं फीडबैकः उन्हें सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी. इसको लेकर स्वास्थ विभाग की टीम काफी तत्पर है. उसके अधिकारी सभी जिलों में घूम घूम कर अस्पताल के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए है. अस्पताल की कमियों का फीडबैक ले रहे हैं और जहां जहां जो भी कमी है उसको जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश अस्पताल के अधिकारियों को दिया जा रहा है. अगर कोई निर्माण करना है तो उसके लिए राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है.
सदर अस्पतालों को चकाचक करने की मुहिमः गौरतलब है कि जब से नई सरकार बिहार में बनी है स्वास्थ सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस स्वास्थ्य सेवा को समुचित रूप से ठीक करने और सदर अस्पतालों को चकाचक करने का एक विशेष वही उपमुख्यमंत्री के द्वारा चलाया जा रहा है ताकि बिहार के लोगों को सदर अस्पताल में अच्छी सुख सुविधा और इलाज की सारी सुविधा मिल सके. इसको लेकर अधिकारी भी काफी तेजी से अस्पताल की कमियों को उच्च अधिकारियों की जानकारी में दे रहे हैं. इससे जो भी कमियां है उसको तत्काल प्रभाव से दूर करने का प्रयास अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है.