सारण: जिले में विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर रेलवे के आरपीएफ के आमसूचना विभाग द्वारा छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सघन चेकिंग की जा रही है. आसूचना शाखा के द्वारा क्षेत्रीय मुख्यालय वाराणसी और गोरखपुर के आदेश के तहत अवैध शराब की तस्करी, अवैध हथियार, 50 हजार से ज्यादा रुपया नकद लेकर चलने वालों पर भी लगातार कारवाई की जा रही है, ऐसे लोगों की गिरफ्तारी भी की जा रही है. वही अवैध टिकट दलालों पर भी करवाई की जा रही है.
छपरा जंक्शन पर चलाया गया विशेष अभियान
दरअसल, छपरा में बुधवार को आरपीएफ के आसूचना शाखा के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर जय सिंह यादव, मिथिलेश कुमार शुक्ला, रवि प्रकाश शुक्ला सहित कई वरीय अधिकारियों ने छपरा जंक्शन पर एक विशेष अभियान चलाया. इस दौरान छपरा जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जमकर तलाशी ली गयी. आसूचना विभाग के सुरक्षा अधिकारियों ने स्वतंत्रता सग्राम सेनानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में भी यह अभियान चलाया.
ट्रेनों में चलाया जा रहा है छापेमारी अभियान
वहीं आरपीएफ के आसूचना शाखा के प्रभारी ने बताया कि चूंकि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है और छपरा जंक्शन बिहार में ट्रेनों के प्रवेश करने के बाद सबसे बड़ा और महत्त्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. उन्होंने कहा कि अपने वरीय अधिकारियों के निर्देश के तहत ट्रेनों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि बिहार में पूर्णतया शराब बंदी है और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बराबर यह इनपुट मिल रहा है की ट्रेनों के माध्यम से बड़ी मात्रा में शराब की खेप बिहार लायी जा रही है. इसके मद्देनजर हम ट्रेनों की लगातार सघन जांच अभियान चला रहे है.
![saran](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sar-tranoprnigraani-eid-bh-10022_30092020140145_3009f_01090_165.jpg)