ETV Bharat / city

अंग्रेजों की कठोर यातनाएं भी हौसले को नहीं डिगा सकी, ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जगदीश सिंह - indipendence day celebration 2019

छपरा के स्वतंत्रता सेनानी जगदीश सिंह ने अंग्रजों से जमकर लोहा लिया. भारत छोड़ो आंदोलन के समय पुलिस थाने, पोस्ट ऑफिस और रेलवे स्टेशन को आग के हवाले कर दिया. छपरा जेल में पुलिस की याताएं झेली. लेकिन अंग्रजों के आगे झुके नहीं.

स्वतंत्रता सेनानी जगदीश सिंह
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 4:22 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 8:15 AM IST

छपरा: देश सैकड़ों वर्ष तक अग्रेजों के चुंगल में रहा. आखिरकार 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली. गुलामी की जंजीर से आजादी दिलाने में हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी. सारण जिले के स्तंत्रता सेनानी जगदीश सिंह ने भी देश को आजाद कराने में अपना अहम योगदान दिया. अंग्रजों से लोहा लेने वाले जगदीश सिंह के किस्से आज भी सारणवासियों की जुबां पर है.

स्वतंत्रता सेनानी जगदीश सिंह पर हमारे संवाददाता की रिपोर्ट

आज पुरे देशवासी स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. आजादी में अहम योगदान देने वाले मां भारती के सच्चे सपूतों को नमन कर रहे हैं. अंग्रजों से स्वतंत्र कराने में आजादी के दिवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी. त्याग और बलिदान ने देश को स्वतंत्र कराया. वहीं, मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव के मूल निवासी जगदीश सिंह का योगदान कम नहीं रहा. इन्होंने अंग्रजों से लोहा लिया. हर प्रकार के कष्टों को झेला. स्वतंत्रता सेनानी जगदीश सिंह की बहादुरी के किस्से काफी चर्चित हैं. अंग्रेजों के दिए यातनाओं को याद कर उनके पुत्र कांप उठते हैं.

ramakant singh
रामाकांत सिंह

'अंग्रेजों की यातनाओं से नहीं डरे'
पुत्र रमाकांत को पिता की बहादुरी पर गर्व है. पुत्र रामाकांत सिंह कहते हैं, 'अग्रजों ने पिता जी को काफी यातनाएं दीं. लेकिन, फिर भी पिताजी उनके आगे झुके नहीं.' उन पर आजादी की धुन ऐसी सवार थी कि सारी यातनाओं को हंस कर झेलते गए. पुत्र रामाकांत सिंह ने ईटीवी भारत के कैमरे पर पिता से जुड़ी कई दस्तावेज भी दिखाए.

jagdish singh
पिता से जुड़े दस्तावेज दिखाते पुत्र रामाकांत

थाना और रेलवे स्टेशन को किया था आग के हवाले
पिता जी ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की बिगुल फूंकी थी. 17 अगस्त 1942 का वो दिन, जब सिताब दियारा निवासी और महान स्वतंत्रता सेनानी महेंद्र नाथ सिंह की अगुवाई में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ मैदान में उतर गए. हजारों सेनानियों ने मांझी थाना, पोस्ट ऑफिस और रेलवे स्टेशन को आग के हवाले कर दिया. वहीं मांझी-बलिया रेल लाइन को उखाड़ कर यातायात बाधित कर दिया.

post office
मांझी पोस्ट ऑफिस

एक साल तक रहे भूमिगत
इस घटना का बाद जगदीश सिंह भूमिगत हो गए. करीब एक साल तक अंग्रजों की आंखों में धूल झोंक देश की आजादी में अपनी भूमिका निभाते रहे. हालांकि एक साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आए. जगदीश सिंह को एक साल तक छपरा जेल में रहना पड़ा. जेल में काफी यातनाओं से गुजरना पड़ा. आलम यह रहा कि जबतक जिंदा रहे कमर और शरीर में दर्द उनका साथी रहा. स्वतंत्रता सेनानी महेन्द्र नाथ सिंह की पत्नी अब काफी बुजुर्ग हो गईं हैं. केन्द्र सरकार की तरफ से 28 हजार और बिहार सरकार से 5 हजार रुपये की पेंशन राशि मिलती है. जिससे उनका गुजारा हो रहा है.

ramakant singh
पिता की तस्वीर के साथ पुत्र रामाकांत सिंह

छपरा: देश सैकड़ों वर्ष तक अग्रेजों के चुंगल में रहा. आखिरकार 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली. गुलामी की जंजीर से आजादी दिलाने में हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी. सारण जिले के स्तंत्रता सेनानी जगदीश सिंह ने भी देश को आजाद कराने में अपना अहम योगदान दिया. अंग्रजों से लोहा लेने वाले जगदीश सिंह के किस्से आज भी सारणवासियों की जुबां पर है.

स्वतंत्रता सेनानी जगदीश सिंह पर हमारे संवाददाता की रिपोर्ट

आज पुरे देशवासी स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. आजादी में अहम योगदान देने वाले मां भारती के सच्चे सपूतों को नमन कर रहे हैं. अंग्रजों से स्वतंत्र कराने में आजादी के दिवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी. त्याग और बलिदान ने देश को स्वतंत्र कराया. वहीं, मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव के मूल निवासी जगदीश सिंह का योगदान कम नहीं रहा. इन्होंने अंग्रजों से लोहा लिया. हर प्रकार के कष्टों को झेला. स्वतंत्रता सेनानी जगदीश सिंह की बहादुरी के किस्से काफी चर्चित हैं. अंग्रेजों के दिए यातनाओं को याद कर उनके पुत्र कांप उठते हैं.

ramakant singh
रामाकांत सिंह

'अंग्रेजों की यातनाओं से नहीं डरे'
पुत्र रमाकांत को पिता की बहादुरी पर गर्व है. पुत्र रामाकांत सिंह कहते हैं, 'अग्रजों ने पिता जी को काफी यातनाएं दीं. लेकिन, फिर भी पिताजी उनके आगे झुके नहीं.' उन पर आजादी की धुन ऐसी सवार थी कि सारी यातनाओं को हंस कर झेलते गए. पुत्र रामाकांत सिंह ने ईटीवी भारत के कैमरे पर पिता से जुड़ी कई दस्तावेज भी दिखाए.

jagdish singh
पिता से जुड़े दस्तावेज दिखाते पुत्र रामाकांत

थाना और रेलवे स्टेशन को किया था आग के हवाले
पिता जी ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की बिगुल फूंकी थी. 17 अगस्त 1942 का वो दिन, जब सिताब दियारा निवासी और महान स्वतंत्रता सेनानी महेंद्र नाथ सिंह की अगुवाई में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ मैदान में उतर गए. हजारों सेनानियों ने मांझी थाना, पोस्ट ऑफिस और रेलवे स्टेशन को आग के हवाले कर दिया. वहीं मांझी-बलिया रेल लाइन को उखाड़ कर यातायात बाधित कर दिया.

post office
मांझी पोस्ट ऑफिस

एक साल तक रहे भूमिगत
इस घटना का बाद जगदीश सिंह भूमिगत हो गए. करीब एक साल तक अंग्रजों की आंखों में धूल झोंक देश की आजादी में अपनी भूमिका निभाते रहे. हालांकि एक साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आए. जगदीश सिंह को एक साल तक छपरा जेल में रहना पड़ा. जेल में काफी यातनाओं से गुजरना पड़ा. आलम यह रहा कि जबतक जिंदा रहे कमर और शरीर में दर्द उनका साथी रहा. स्वतंत्रता सेनानी महेन्द्र नाथ सिंह की पत्नी अब काफी बुजुर्ग हो गईं हैं. केन्द्र सरकार की तरफ से 28 हजार और बिहार सरकार से 5 हजार रुपये की पेंशन राशि मिलती है. जिससे उनका गुजारा हो रहा है.

ramakant singh
पिता की तस्वीर के साथ पुत्र रामाकांत सिंह
Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
SLUG:-FREEDOM FIGHTER JAGDISH SINGH
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-हमारा भारत सैकड़ों वर्षों से ग़ुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था लेकिन वर्ष 1947 में आज़ादी मिली, लेकिन यह आजादी लाखों भारतीयों के त्याग और बलिदान के कारण ही संभव हो पाई थी, इन महान लोगों ने अपना तन-मन-धन त्यागकर देश की आज़ादी के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया था.

अपना घर परिवार को छोड़ कर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे और देश के लिए महान सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी ताकि आने वाली पीढ़ी आजाद भारत में चैन की सांस ले सके. स्वतंत्रता आन्दोलन में समाज के हर वर्ग के लोगों ने लिया था. आजाद भारत का हर व्यक्ति आज इन वीरों और महापुरुषों का ऋणी है जिन्होंने अपना सब कुछ छोड़ सम्पूर्ण जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया था.

Body:भारत माता के ये महान सपूत आज हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं और इनकी जीवन गाथा हम सभी को इनके संघर्षों की बार-बार याद दिलाती है और प्रेरणा देती है. अपने महापुरुषों के जीवन के बारे में जानेंगे जिन्होंने कठोर और दमनकारी ‘अंग्रेजी हुकूमत’ से लड़कर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

ऐसे ही कई स्वतंत्रता सेनानियों से भरी हुई है सारण की ऐतिहासिक धरती और कई आंदोलनो की कहानी सारण के वीर शहीद क्रांतिकारियों में जगदीश सिंह का भी नाम आता है जो सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझनपुरा गांव के मूल निवासी थे.

Byte:-रामाकांत सिंह, स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र
धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी (walk through)

इनके पुत्र रामाकांत सिंह ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी जगदीश सिंह के साथ गुजारे अपनी यादों को सांझा करते हुए कहा कि 17 अगस्त 1942 में सिताब दियरा निवासी व महान स्वतंत्रता सेनानी महेंद्र नाथ सिंह के अगुवाई में हजारों की संख्या वाले सेनानियों ने मांझी थाना, पोस्ट ऑफिस व रेलवे स्टेशन को आग के हवाले करने के बाद मांझी से बलिया रेल लाइन को उखाड़ कर यातायात व्यवस्था को बाधित कर दिया था.

Conclusion:17 अगस्त 1942 के बाद लगभग एक वर्षो तक अंग्रेजी हुकूमत से छुप कर रहे थे फरारी की जीवन ब्यतीत के दौरान इनके परिवार को काफ़ी यातनाएं भी दी गई थी लेकिन एक वर्ष के बाद अंग्रेजी सिपाहियों ने गिरफ्तार कर लिया और छपरा जेल में डाल दिया, जितने दिन जेल में थे उतने दिनों तक जेल प्रशासन द्वारा यातनाएं दी गई और जब तक जीवित थे तब तक उनके कमर व शरीर में काफी दर्द रहता था.

स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी काफी बुजुर्ग हो गई हैं जिनको भारत सरकार द्वारा 28 हजार व राज्य सरकार द्वारा 5 हजार रुपये पेंशन की राशि मिलता हैं.
Last Updated : Aug 15, 2019, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.