छपरा: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (UPSC Civil Service Result 2021) जारी हो चुका है. इस बार लड़कियों ने हैट्रिक लगाई है. पिछले साल के टॉपर शुभम बिहार के थे. सारण की बेटी दिव्या शक्ति ने एक बार फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा को एक बार फिर क्रैक किया है. सारण जिले में जलालपुर प्रखण्ड के कोठयां गांव की रहने वाली दिव्या शक्ति ने यूपीएससी में पूरे देश में 58वां रैंक (Divya Shakti Secured 58th rank in UPSC) हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. इससे गांव में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: कटिहार का UPSC में जलवा, शुभंकर को मिला 11 वां स्थान..अमन ने फर्स्ट अटेम्ट में पाई 88वीं रैंक
पिछली बार था 73 वां रैंक: पिछले साल दिव्या ने 73 वां रैंक हासिल किया था. फिलहाल वह हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही हैं. इस बार 58 वां रैंक पाकर उन्होंने आईएएस बनने का मार्ग प्रशस्त कर लिया है. दिव्या की पढ़ाई लिखाई जमशेदपुर और बेतिया में हुई है. वह कभी कभार ही अपने गांव कोठिया जलालपुर आती हैं. उनके पिता बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर हैं और बेतिया में पोस्टेड हैं. दिव्या शुरू से ही मेघावी छात्रा रही हैं. उनका सपना आईएएस बनने का था जो उन्होंने दूसरी बार में हासिल कर लिया है. वह हैदराबाद में आईपीएफ ट्रेनिंग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: पिता प्राइवेट टीचर बेटा बना आईएएस, आशीष को UPSC में मिला 23 वां रैंक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP