छ्पराः मरहौरा में डीजल इंजन कारखाने के गेट पर जन क्रांति मोर्चा के बैनर तले हजारों किसानों और स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. ये लोगस्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं देने और यहां केबन रहेडीजल इंजनों पर मरहौरा कीजगह रोजा का नाम अंकित करनेका विरोध कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए स्थानीय पुलिसकाफी संख्या में तैनात थी.
आंदोलनकारियों की मांगहैकिइस रेल इजन कारखाने में 70% स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले. इसके साथ ही जिन किसानों की जमीन इसमें ली गईहै, उन्हें बकाया मुआवजा का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए. सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि यहां बने रेल इंजनों पर मरहौरा का नाम अंकित करना है. इसी मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की.
आंदोलनकारियोंको मिला आश्वासन
हालांकि प्रदर्शनकारियों के साथजीई प्रबंधन, मरहौरा एसडीओ और प्रभारी निरीक्षक मरहौरा थाना के साथ हुई बैठक के बादआंदोलनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया.जीई प्रबंधन ने आंदोलनकारियोंको इस मुद्दे पर आश्वासन दियाकि रेल मंत्रालय को पत्र लिखा गया है.करीब एक घंटे तक चलीइस वार्ता के बाद जीई प्रबंधन के आश्वासन पर आंदोलनकारियों ने शनिवार तक धरना को स्थगित कर दिया है.
दोबारा होगीबैठक
शनिवार को प्रबंधन और आंदोलनकारियों के बीच एक बार फिर बैठक होगी. इस बैठक के निर्णय के आलोक में आगे की कार्रवाई की दिशा निर्धारित की जाएगी. आंदोलनकारियों ने कहा किजीई प्रबन्धन ने हमारी मागोंको मानने के लिये कुछ समय लिया है. उसके बाद हम आगे की रुप रेखा तय करेगें.आंदोलनकारियों ने कहा कियह हमारी पहली जीत है.जब तक हमारी सभी मांगोंको नहीं मान लिया जाता, तब तकहमारा आंदोलन जारी रहेगा.