छपरा: जिले में इन दिनों पेयजल के लिए पिछले कुछ दिनों से हाहाकार मचा है. पिछले कई वर्षों से बारिश नहीं होने से हालात बद से बदतर होती जा रही है. इसके कारण शुद्ध पेयजल के लिये लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
हैण्डपंप ने काम करना किया बंद
पूरे जिले में हैण्डपंप के पानी का जलस्तर नीचे जाने से पंपों ने काम करना बंद कर दिया है. बोरिंग की भी स्थिति काफी दयनीय है. अधिकांश बोरिंग फेल हो चुके हैं. मढ़ौरा प्रखंड के रहने वाले लोगों को रमजान के महीने में भी पानी नहीं मिल रहा है. इससे रोजेदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जिला प्रशासन की कोशिश जारी
स्थानीय निवासी ने बताया कि इसके बारे में कई बार मुखिया को जानकारी दी गयी. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. अहले सुबह से ही प्लेटफार्म पर लगे एक हैण्ड पम्प पर पानी लेने के लिए लोगों की कतार लग जाती है. इधर जिला प्रशासन भी जल संकट से निपटने के लिये कोशिश कर रहा है.
टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति
छपरा के जिलाधिकारी ने भी माना है कि जिले के कई प्रखंडों में पानी के स्तर में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बराबर टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करने की कोशिश कर रहा है. कई जगहों पर हैण्ड पंप भी लगाये जा रहे हैं. जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी.