सारण: सारण जिले में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह निषाद (JDU Extremely Backward Cell State President Vijay Singh Nishad in Saran) के छपरा आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभूषण पंडित ने की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अति पिछड़ा समाज को पंचायती राज में आरक्षण देकर अति पिछड़ा समाज को सम्मान देने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- छपरा में जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ का सम्मान समारोह, अमरदीप ने कहा- शिक्षा के बिना विकास असंभव
''अति पिछड़ा समाज के लोग आज जिला पार्षद प्रमुख, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति वार्ड सदस्य और पंच सदस्य के पद पर निर्वाचित हो रहे हैं. अति पिछड़ा समाज के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजना चलाई जा रही हैं. हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है कि सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता को बताने की जरूरत है.''-विजय सिंह निषाद, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ
'अति पिछड़ा समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं': विधान पार्षद डॉक्टर वीरेन्द्र नारायण यादव (MLC Doctor Virendra Narayan Yadav) ने कहा कि सरकार द्वारा चालये जा रहे अति पिछड़ा समाज के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता को मजबूती से बताने की जरूरत है. राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ प्रसाद सिंह विक्कल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज में अति पिछड़ा को आरक्षण देकर सम्मानित करने का काम किया है. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ. इन्द्रकांत विश्वकर्मा ने किया. सम्मान समारोह में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता पप्पू सिंह निषाद, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, प्रदेश महासचिव अशोक कुमार सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP