सारण: बिहार के छपरा (Chhapra News) जिले में लड़की पक्ष द्वारा मांग नहीं पूरी नहीं किये जाने लड़के वालों ने बारात लाने से मना कर दिया. दहेज की खातिर (Marriage Cancel For Dowry) किस हद तक गुजर सकते हैं इसका जीता जागता उदाहरण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. दहेज मांग न पूरी होने पर दूल्हे और उसके परिवार ने रविवार को आने वाली बारात को दहेज में बाइक नहीं (Marriage Cancel For Bike) मिलने पर शादी पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें : पहली पत्नी के रहते रचाई दूसरी शादी, इंसाफ से लिए दर-दर की ठोकरें खा रही निषाद परवीन
दरअसल, ये पूरा मामला मशरख थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव का है. जहां रहने वाली गुड़िया कुमारी पिता बृजेश राम मां चन्द्रावती देवी की शादी मशरख थाना क्षेत्र के ही लखनपुर गांव के जगलाल राम के पुत्र धर्मेंद्र राम से तय हुई थी और रविवार 21 नवम्बर की रात गुड़िया के दरवाजे बारात आनी थी. जिसके स्वागत के लिए पूरी तैयारी चल रही थी. गुड़िया भी सोलह श्रृंगार के लिए ब्यूटी पार्लर से श्रृंगार कर विधि विधान में लगी थी, तभी होनेवाली दुल्हन पिता के मोबाइल पर लड़के के पिता ने फोन कर शादी से इनकार कर दिया .
दूल्हे के पिता ने दहेज (Dowry Case) में बाइक नही मिलने पर शादी कैंसिल करने की वजह बताई और उन्होंने बताया कि बाइक दहेज में नहीं दिए हैं. जिस वजह से बारात लाने से इनकार कर दिया.. बता दें कि इस पर शादी के लिए तैयार बैठी दुल्हन गुड़िया की मां चन्द्रावती देवी ने लड़के वालों पर डेढ़ लाख रुपये दहेज में देने की बात बताई गई है. वहीं जबरदस्ती बारात के दिन सुबह ही बाइक की मांग कर बारात लाने से इंकार कर दिया. वहीं इस मामलेे में मशरख थाने की पुलिस को लड़की वालों ने आवेदन देकर लड़के वालों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामलेे में पंचायत कई जन प्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार से मिलकर अविलंब कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
इसे भी पढ़ें : नालंदा: प्रशिक्षु इंस्पेक्टर ने दहेज मुक्त शादी कर समाज में पेश की मिसाल, बिहार थाना पुलिस बनी गवाह
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप