छपराः पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बुधवार को छपरा जंक्शन (Chhapra Junction) का दौरा किया. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक बुधवार को अपने विशेष सैलून से गोरखपुर से विभिन्न स्टेशनों भटनी, देवरिया, सिवान, एकमा का निरीक्षण करते हुए छपरा जंक्शन पहुंचे. वहां उन्होंने छपरा जंक्शन के डीजल लॉबी, गार्ड और ड्राइवर रेस्ट रूम, छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. जहां कमी देखी, वहां अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए.
ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने आरा स्टेशन का किया निरीक्षण
अपने विशेष सैलून से पहुंचे महाप्रबंधक के साथ पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के प्रबंधक रामाश्रय पांडे भी साथ थे. अपने निरीक्षण के क्रम में कई अवसरों पर उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक और अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश के साथ कभी-कभी हल्के-फुल्के स्वर में डांट भी लगाई. ड्राइवर रेस्ट रूम में अपने दौरे के क्रम में महाप्रबंधक ने पूरी जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि कितने गार्ड और ड्राइवर 24 घंटे के अंदर यहां आते हैं और इनको खाने-पीने और रहने की क्या व्यवस्था है. जब यहां के व्यवस्थापक ने कहा कि पीक आवर में हमारे पास गार्ड और ड्राइवर की संख्या काफी बढ़ जाती है तो उन्हें एक 2 घंटे इंतजार करना पड़ता है. तब महाप्रबंधक ने वहां उपस्थित अधिकारियों को डांटते हुए कहा कि जो व्यक्ति हमारी रेल चला रहा है, उसको किसी भी तरह से इंतजार ना कराए जाए. जहां नहीं व्यवस्था है वहां और व्यवस्था की जाए.
नई नई बिल्डिंग तथा और रेस्ट हाउस को बनाया जाए. उन्होंने इसके लिए प्रबंधक वाराणसी को भी कहा कि आप इसे देख लें. गौरतलब है कि पीक आवर में कम से कम दर्जन से अधिक गार्ड और ड्राइवर सर प्लस हो जाते हैं. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. बता दें कि जिले के रिविलगंज के इनई गांव के लोगों ने अंडरपास में पानी भरने और आवागमन में हो रही कठिनाई को लेकर महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा.
छपरा कचहरी को टर्मिनल बनाने, सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी ट्रेन चलाने, कई ट्रेनों के बंद हुए स्टॉपेज को पुनः चालू करने छपरा कचहरी और छपरा जंक्शन के बीच तीसरी लाइन के जल्द निर्माण के सवाल पर महाप्रबंधक ने जवाब दिया.
'वाराणसी मंडल के क्लास वन स्टेशन छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधा को मास्टर प्लान तैयार कर बढ़ाया जाएगा. जंक्शन के उत्तर साइड में बनने वाली सेकेंड एंट्री का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. सारी योजनाओं का काम पूरा हो रहा है. जैसे-जैसे कोविड कम होगा, उस तरह से ट्रेनों का ठहराव पुनः किया जाएगा. छपरा से राजधानी पटना के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है, इसकी मांग आएगी तो हम देखेंगे.' -विनय त्रिपाठी, महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर
यह भी पढ़ें- भोजपुर: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने आरा स्टेशन का किया निरीक्षण