सारण: पटना के जलमाव में फंसे लोगों को मदद पहुंचाने के लिए छपरा से खाद्य सामग्री पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. सारण डीएम की देखरेख में एकता भवन में राहत सामग्री के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. इसके लिए बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरूषों के साथ ही कई अधिकारियों को काम पर लगाया गया है.
राजधानी भेजे गए तीन हजार पैकेट
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव के आदेश के बाद पटना में फंसे लोगों के लिये यहां राहत सामग्री के पैकेट बनाने का काम किया जा रहा है. अभी तक लगभग तीन हजार पैकेट्स को तैयार कर पटना भेजा जा चुका है. अभी तीन हजार और पैकेट्स को तैयार किया जा रहा है. इसके बाद दस हजार पैकेट्स और भेजे जाएंगे. डीएम ने बताया कि इस काम के लिए बड़ी सख्या में महिलाओं और पुरूषों के साथ ही बीडीओ, सीओ और एडीएम स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
पैकेंट्स में रखा जा रहा ये सामान
जिलाधिकारी ने बताया कि इन पैकेट्स में आलू, चूड़ा, गुड़, मोमबत्तियां, माचिस और पीने के पानी की बोतलों को रखकर भेजे जा रहे हैं. वहीं, छ्परा में बाढ़ की स्थिति को लेकर बताया कि नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जरुर है लेकिन कहीं से भी बाढ़ की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि जलजमाव वाले इलाकों से जल निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं.
![Saran](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4610288_saranpic3.jpg)