ETV Bharat / city

Saran News: छत्तीसगढ़ की युवती रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार, नक्सली होने का संदेह

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:14 PM IST

सारण जिले के खैरा-मढ़ौरा मुख्य सड़क पर हरेराम टोला गांव के निकट से पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक रिवाल्वर व कारतूस बरामद किया गया. हालांकि पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पा रही है लेकिन उसके नक्सली होने का संदेह है.

Saran News
Saran News

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिला अंतर्गत खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम के टोला गांव के पास से संदिग्ध अवस्था में एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से रिवाल्वर और कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार युवती छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार गांव की रहने वाली है. उसका नाम सुमित्रा है. वह अपने पिता का नाम प्रहलाद बघेल बता रही है. पुलिस को उसके नक्सली होने का संदेह है. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: पटना के डॉक्टर ने सारण के BDO को लगा दिया एक्सपायर्ड इंजेक्शन, फिर हुआ कुछ ऐसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुमित्रा किसी बाइक से हरेराम टोला पहुंची थी. वह गांव के पास ही खड़ी थी. उसे खड़े देख ग्रामीणों को संदेह हुआ. देर रात्रि एक महिला को सड़क पर ऐसे देख गांव वालों ने पूछताछ की. बताया जाता है कि महिला गांव वालों से उलझ गई. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पाकर खैरा थाने की पुलिस पहुंची. युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. तलाशी के दौरान उसके बैग से एक देसी रिवाल्वर व दो जिदा कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दूसरी ओर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि महिला देर रात्रि बाईक लूटने का प्रयास कर रही थी. उसी क्रम में पिटाई के कारण वह बेहोश हो गयी. बाद में गांव वाले इसे होश में लाये और पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बारे में कई तरह की बातें कही जा रही हैं. पुलिस की ओर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बताया जा रहा है.

वहीं, यह महिला कैसे और किन परिस्थिति में खैरा पहुंची, यह भी जांच का विषय है. उसके पास रिवाल्वर और कारतूस कहां से आए. यह महिला किस उद्देश्य से इतनी रात को यहां पहुंची थी, यह भी जांच का विषय है. बहरहाल खैरा पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को उसे जेल भेज दिया.

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिला अंतर्गत खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम के टोला गांव के पास से संदिग्ध अवस्था में एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से रिवाल्वर और कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार युवती छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार गांव की रहने वाली है. उसका नाम सुमित्रा है. वह अपने पिता का नाम प्रहलाद बघेल बता रही है. पुलिस को उसके नक्सली होने का संदेह है. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: पटना के डॉक्टर ने सारण के BDO को लगा दिया एक्सपायर्ड इंजेक्शन, फिर हुआ कुछ ऐसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुमित्रा किसी बाइक से हरेराम टोला पहुंची थी. वह गांव के पास ही खड़ी थी. उसे खड़े देख ग्रामीणों को संदेह हुआ. देर रात्रि एक महिला को सड़क पर ऐसे देख गांव वालों ने पूछताछ की. बताया जाता है कि महिला गांव वालों से उलझ गई. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पाकर खैरा थाने की पुलिस पहुंची. युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. तलाशी के दौरान उसके बैग से एक देसी रिवाल्वर व दो जिदा कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दूसरी ओर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि महिला देर रात्रि बाईक लूटने का प्रयास कर रही थी. उसी क्रम में पिटाई के कारण वह बेहोश हो गयी. बाद में गांव वाले इसे होश में लाये और पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बारे में कई तरह की बातें कही जा रही हैं. पुलिस की ओर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बताया जा रहा है.

वहीं, यह महिला कैसे और किन परिस्थिति में खैरा पहुंची, यह भी जांच का विषय है. उसके पास रिवाल्वर और कारतूस कहां से आए. यह महिला किस उद्देश्य से इतनी रात को यहां पहुंची थी, यह भी जांच का विषय है. बहरहाल खैरा पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को उसे जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.