भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. रैलियों का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में रविवार को युवा कांग्रेस ने रोजगार दो डिजिटल रैली का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पांडे ने की.
वर्तमान सरकार को सत्ता से हटाने की अपील
पटना में रैली को संबोधित कर रहे गुंजन पांडे का भाषण भागलपुर में भी युवा कांग्रेस के नेताओं ने सुना. इसके लिए युवा कांग्रेस नेता अमित आनंद के नेतृत्व में स्टेशन चौक पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी. वहीं मौके पर राहगीरों को भी वर्तमान सरकार की नाकामी गिनवाते हुए उन्हें सत्ता से हटाने की अपील की.
रैली का थीम है रोजगार दो
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित आनंद ने कहा कि आज की रैली का थीम है रोजगार दो. रोजगार से ही युवाओं की तरक्की हो सकती है. इसलिए इस रैली का आयोजन किया गया है. बेरोजगार हो चुके युवा रोजगार मांग रहे हैं और वर्तमान की सरकार भाषण दे रही है. आज की रैली के जरिए सरकार से युवाओं के लिए रोजगार की मांग कर रहे हैं.