ETV Bharat / city

भागलपुर में बंद के दौरान तोड़फोड़, RJD जिलाध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार

एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार हर किसी को है, लेकिन तोड़फोड़ और माहौल खराब करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Bhagalpur
भागलपुर में बंद के दौरान तोड़फोड़
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 5:41 PM IST

भागलपुर: शनिवार को आरजेडी की तरफ से बुलाये गये बिहार बंद के दौरान भागलपुर से भी मारपीट और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं. यहां बंद के दौरान तोड़फोड़ करने पर पुलिस ने आरजेडी के जिलाध्यक्ष तिरुपति यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद चांद को गिरफ्तार किया है. इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

सीसीटीवी से हुई पहचान
गिरफ्तार जिलाध्यक्ष तिरुपति यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद चांद पर बंद के दौरान लोहिया पुल, बस स्टैंड और डिक्शन मोड़ के पास दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ का आरोप है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार बंद के दौरान तोड़फोड़ करने पर RJD जिलाध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार

माहौल खराब करने पर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी आशीष भारती सुबह से ही शहर सहित आसपास के इलाकों में गश्त कर रहे थे. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह पर पुलिस अधिकारियों और बल की तैनाती की गई थी. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आरजेडी सहित अन्य पार्टियों के जरिए बिहार बंद बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि भागलपुर में बंद कई जगहों पर शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कुछ जगहों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर आरजेडी जिलाध्यक्ष और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार हर किसी को है, लेकिन तोड़फोड़ और माहौल खराब करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Bhagalpur
जानकारी देते एसएसपी आशीष भारती

भागलपुर: शनिवार को आरजेडी की तरफ से बुलाये गये बिहार बंद के दौरान भागलपुर से भी मारपीट और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं. यहां बंद के दौरान तोड़फोड़ करने पर पुलिस ने आरजेडी के जिलाध्यक्ष तिरुपति यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद चांद को गिरफ्तार किया है. इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

सीसीटीवी से हुई पहचान
गिरफ्तार जिलाध्यक्ष तिरुपति यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद चांद पर बंद के दौरान लोहिया पुल, बस स्टैंड और डिक्शन मोड़ के पास दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ का आरोप है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार बंद के दौरान तोड़फोड़ करने पर RJD जिलाध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार

माहौल खराब करने पर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी आशीष भारती सुबह से ही शहर सहित आसपास के इलाकों में गश्त कर रहे थे. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह पर पुलिस अधिकारियों और बल की तैनाती की गई थी. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आरजेडी सहित अन्य पार्टियों के जरिए बिहार बंद बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि भागलपुर में बंद कई जगहों पर शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कुछ जगहों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर आरजेडी जिलाध्यक्ष और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार हर किसी को है, लेकिन तोड़फोड़ और माहौल खराब करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Bhagalpur
जानकारी देते एसएसपी आशीष भारती
Intro:बिहार बंद के दौरान भागलपुर में तोड़फोड़ करने के मामले में जिला अध्यक्ष तिरुपति यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद चांद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । आरजेडी के जिला अध्यक्ष सुबह बंद कराने के दौरान लोहिया पुल और बस स्टैंड डिक्शन मोड़ के पास दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी । जिसकी वीडियो फुटेज पुलिस को मिली । वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह से ही एसएसपी आषिश भारती पूरे शहर सहित आसपास के इलाकों में भ्रमणशील थे । किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी ।Body:एसएसपी आषिश भारती ने बताया कि बिहार बंद आरजेडी सहित अन्य पार्टियों द्वारा बुलाया गया था । भागलपुर में भी बंद कई जगहों पर शांतिपूर्ण रही , लेकिन कई जगहों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और माहौल को खराब करने की कोशिश की गई । उस मामले में शामिल राजद के जिला अध्यक्ष और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है । उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
एसएसपी आषिश भारती ने बताया कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार हर किसी को है, लेकिन इस तरह से तोड़फोड़ करते हुए माहौल खराब करने वाले के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
Conclusion:Visual
Byte - आषिश भारती ( एसएसपी. )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.