भागलपुर: जिले के नाथनगर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी सिलसिले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने भागलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट हैं. ऐसी फ्रेंडली फाइट होती रहती है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
'महागठबंधन में कोई दरार नहीं'
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई दरार नहीं है, हमारा गठबंधन अटूट है. दो दिन पहले भी हमारे सभी नेता लोहिया जयंती के मौके पर एक मंच पर एकट्ठा हुए थे. ये गठबंधन 2020 ही नहीं आगे भी जारी रहेगा और हम मजबूती के साथ एकजुट रहेंगे.
'क्या करना है ये हम आपस में मिलकर तय कर लेंगे'
नाथनगर उपचुनाव में हम और आरजेडी के अलग प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां क्या करना है ये हम आपस में मिलकर तय कर लेंगे. क्या करना है, क्या होगा ये सब रिजल्ट आने के बाद पता चल जाएगा. कोई नफा नुकसान की बात नहीं है. गठबंधन में फ्रेंडली फाइट होती है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जब जरूरत होती है सभी एक मंच पर उपस्थित होते हैं.
जीतन राम मांझी के आरोपों पर सफाई
जीतन राम मांझी के वादाखिलाफी के आरोपों पर भी तेजस्वी यादव ने सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव का समय है राजनीति में यह सब चलता रहता है. कोई वादाखिलाफी नहीं हुई है, जिसे जहां लगा कि वह मजबूत स्थिति में है वे वहां चुनाव लड़ रहे हैं.