ETV Bharat / city

भागलपुर: बाईपास पर बनेगी पुलिस पोस्ट, एसएसपी ने जताई क्राइम कम होने की उम्मीद

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:43 PM IST

एसएसपी का मानना है कि पुलिस पोस्ट बनने से यहां हो रहे अपराधों पर काफी हद तक लगाम लगेगी.

बाईपास

भागलपुर: जिले के बाईपास पर बढ़ रहे अपराध को देखते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बाईपास पर पुलिस पोस्ट बनाने का ऐलान किया है. एसएसपी का मानना है कि पुलिस पोस्ट बनने से यहां हो रहे अपराधों पर काफी हद तक लगाम लगेगी.

असफल रही पुलिस
जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने बाईपास को बिना उद्घाटन के ही शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से शहर को जाम से कुछ हद तक राहत तो जरुर मिली, लेकिन बाईपास पर लूट की घटनाओं में इजाफा होने लगा. अपराधियों ने बाईपास किनारे खड़े वाहनों को लूटना चालू कर दिया. वहीं, इसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को तैनात किया गया, लेकिन वारदातों को रोकने में पुलिस असफल रही.

बाईपास पर बनेगी पुलिस पोस्ट

आए दिन होती हैं घटनाएं
गौरतलब है कि है कि लोदीपुर थाना के कोयली और खुटाहा अपराध ग्रस्त क्षेत्र हैं. यह दोनों गांव बाईपास से बिल्कुल सटे हुए हैं. दोनों गांवों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बाईपास पर कई गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं, बढ़ते अपराधों के कारण पुलिस की नींद भी उड़ी हुई है.

Bhagalpur
पेट्रोलिंग वाहन

भागलपुर: जिले के बाईपास पर बढ़ रहे अपराध को देखते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बाईपास पर पुलिस पोस्ट बनाने का ऐलान किया है. एसएसपी का मानना है कि पुलिस पोस्ट बनने से यहां हो रहे अपराधों पर काफी हद तक लगाम लगेगी.

असफल रही पुलिस
जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने बाईपास को बिना उद्घाटन के ही शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से शहर को जाम से कुछ हद तक राहत तो जरुर मिली, लेकिन बाईपास पर लूट की घटनाओं में इजाफा होने लगा. अपराधियों ने बाईपास किनारे खड़े वाहनों को लूटना चालू कर दिया. वहीं, इसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को तैनात किया गया, लेकिन वारदातों को रोकने में पुलिस असफल रही.

बाईपास पर बनेगी पुलिस पोस्ट

आए दिन होती हैं घटनाएं
गौरतलब है कि है कि लोदीपुर थाना के कोयली और खुटाहा अपराध ग्रस्त क्षेत्र हैं. यह दोनों गांव बाईपास से बिल्कुल सटे हुए हैं. दोनों गांवों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बाईपास पर कई गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं, बढ़ते अपराधों के कारण पुलिस की नींद भी उड़ी हुई है.

Bhagalpur
पेट्रोलिंग वाहन
Intro:bh_bgp_01_bypass_par_badh_rahe_apradh_par_lagega_lagam_pkg_7202641

भागलपुर में बढ़ते हुए भारी वाहनों के जाम से निजात के लिए आपाधापी में बायपास को बिना उद्घाटन के ही चालू कर दिया गया , वाहनों का जाम तो भले ही कम हो गया लेकिन बाईपास पर आपराधिक वारदातें बढ़ गई हैं लोदीपुर थाना अंतर्गत कोयली और खुटाहा अपराध ग्रस्त क्षेत्र है और यह दोनों गांव बायपास से बिल्कुल सटे हुए स्थित है इस दोनों गांव में वर्चस्व की लड़ाई की वजह से कई गंभीर आपराधिक वारदातें हुई है जिसकी वजह से कई लोगों की हत्या भी हो चुकी है बायपास पर हो रहे अपराधों में इजाफा हुआ है और बढ़ते अपराध की वजह से पुलिस के नींद उड़ गई है हालांकि भागलपुर के पुलिस ने काफी सारे अपराधिक मामले में हाल के दिनों में कई अपराधियों को सजा दिलवाने का काम किया है लेकिन अपराध पर नियंत्रण नहीं होने की वजह से पुलिस ने नई-नई रणनीतियां बनाई है जिसमें बायपास पर पुलिस पोस्ट बनाकर अपराध पर अंकुश लगाना भी शामिल है ।


Body:वैसे अगर पूरे भागलपुर शहर की बात करें पूरे झारखंड बंगाल और नॉर्थ ईस्ट की सारी गाड़ियां भागलपुर होकर गुजरती है जिसकी वजह से पूरे शहर में करीबन 20 से 25 किलोमीटर तक का लंबा जाम लगा रहता था उसी जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन में बायपास को बिना उद्घाटन के ही शुरू कर दिया जिसकी वजह से शहर का जाम तो घट गया लेकिन बाईपास पर जो भी गाड़ियां खड़ी रहती है उसे अपराधी निशाना बनाकर लूट लेते हैं हालांकि पूरे बाईपास में पुलिस ने हाईवे पेट्रोलिंग वैक्यूल्स को तैनात किया है लेकिन पुलिस के लिए द्वारा की गई व्यवस्था फिलहाल नाकाफी दिख रही है और छिटपुट वारदातें बाईपास पर लगातार होती रहती है ।


Conclusion:लगातार होते छिटपुट घटनाओं को देखकर भागलपुर के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बायपास के बीच में एक पुलिस पोस्ट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही बायपास के बीचो बीच एक पुलिस पोस्ट खोल दिया जाएगा इसके बाद बायपास पर हो रहे अपराधिक वारदातों की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद की जा रही है । वैसे भी भागलपुर में पुलिस ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष आपराधिक आंकड़ों में कमी की बात की है और करीबन 14 मामले में 42 लोगों को पिछले माह सजा दिलवाई गई है पूरा पुलिस महकमा इन दिनों हर वह हर संभव प्रयास कर रहा है जिससे आपराधिक वारदातों में कमी आ सके।

पीटूसी ,वीओ
बाइट:आशीष भारती ,एसएसपी, भागलपुर
फाइनल वीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.