ETV Bharat / city

हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन में सोने की लूट का खुलासा, स्वर्ण व्यवसायी के चचेरे भाई ने रची थी साजिश - etv bihar news

भागलपुर में सोना लूट (Gold Robbery In Bhagalpur) के मामले को रेल पुलिस खुलासा (Police Exposed Gold Looted in Bhagalpur) कर दिया है. काढ़ागोला स्टेशन के नजदीक मधेपुरा के स्वर्ण व्यवसाई पारस मल सोनी से 1.5 करोड़ के सोने के आभूषण की लूट हुई थी. इस प्रकरण का उद्भेदन रेल पुलिस ने कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर में सोना लूट का खुलासा
भागलपुर में सोना लूट का खुलासा
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 10:51 PM IST

भागलपुर (नवगछिया): बिहार के भागपुर के नवगछिया में 25 जून को सियालदह-सहरसा हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन में सोने की हुई लूट (Gold Loot In Hate Bajare Express) के मामले में रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. काढ़ागोला स्टेशन के नजदीक मधेपुरा के स्वर्ण व्यवसाई पारस मल सोनी से 1.5 करोड़ के सोने के आभूषण की लूट हुई थी. इस प्रकरण का उद्भेदन रेल पुलिस ने कर लिया है. इस लूट की घटना को अंजाम देने में स्वर्ण व्यवसाई के चचेरे भाई मनोज सोनी और संतोष सोनी किशन गुप्ता ने दिया था. इसके साथ ही एक कटिहार के सफेदपोश नेता के भी सोना लूटकांड में शामिल थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- अरवल में दिन दहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख की लूट

सोना लूटकांड के आरोपी गिरफ्तार : मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी संजय भारती ने बताया की लूटे गये सोने के आभूषण में से कुल 457 ग्राम सोना, करीब 45,300 नेपाली करेंसी समेत करीब 20 लाख 57800 रुपए भारतीय करेंसी नकद बरामद किया गया है. इस मामले में कुल छह अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस पूरे कांड में करीब 14 से 15 लोगों की संलिप्तता सामने आयी है. नेपाल में रची गई थी सोना लूट की साजिश.

'इस पूरे कांड की साजिश नेपाल में रची गई थी. सोना लूटकांड में पीड़ित पारस मल सोनी का चचेरा भाई मनोज सोनी और संतोष सोनी भी शामिल रहा है. इस लूटकांड को कटिहार के एक सफेदपोश नेता के इशारे पर अंजाम दिया गया था. घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल समेत कई अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपित पुलिस के गिरफ्त में होंगे.' - संजय भारती, पुलिस अधीक्षक

2 करोड़ रुपए के सोने की हुई थी लूट : गौरतलब है कि कटिहार बरौनी रेल खंड पर हाटेबाजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से 2 करोड़ रुपए की सोने की लूट (Gold Loot In Hate Bajare Express) हुई थी. नवगछिया रेल थाना अन्तर्गत काढ़ागोला और बखरी स्टेशन स्टेशन के बीच मधेपुरा के व्यवसायी से लूट हुई थी. बताया जा रहा थी कि व्यवसासी 2 किलो से ज्यादा का सोना सियालदह से मधेपुरा ले जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया और कटिहार जिले की पुलिस, रेल पुलिस, आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई थी.

लूट के बाद फायरिंगः बताया जा रहा है कि एसी कोच में लूट के बाद अपराधियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया था और मौके पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए निकल गये थे. लूट की घटना को लेकर अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे थे. वहीं कटिहार (रेल) एसपी संजय भारती, डीएसपी कुमार देवेन्द्र, नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, जीआरपी प्रभारी सहित कई अधिकारी मौके पर कैंप कर छानबीन कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- भागलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटें में लूट के 10.50 लाख रुपए कैश बरामद

भागलपुर (नवगछिया): बिहार के भागपुर के नवगछिया में 25 जून को सियालदह-सहरसा हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन में सोने की हुई लूट (Gold Loot In Hate Bajare Express) के मामले में रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. काढ़ागोला स्टेशन के नजदीक मधेपुरा के स्वर्ण व्यवसाई पारस मल सोनी से 1.5 करोड़ के सोने के आभूषण की लूट हुई थी. इस प्रकरण का उद्भेदन रेल पुलिस ने कर लिया है. इस लूट की घटना को अंजाम देने में स्वर्ण व्यवसाई के चचेरे भाई मनोज सोनी और संतोष सोनी किशन गुप्ता ने दिया था. इसके साथ ही एक कटिहार के सफेदपोश नेता के भी सोना लूटकांड में शामिल थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- अरवल में दिन दहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख की लूट

सोना लूटकांड के आरोपी गिरफ्तार : मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी संजय भारती ने बताया की लूटे गये सोने के आभूषण में से कुल 457 ग्राम सोना, करीब 45,300 नेपाली करेंसी समेत करीब 20 लाख 57800 रुपए भारतीय करेंसी नकद बरामद किया गया है. इस मामले में कुल छह अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस पूरे कांड में करीब 14 से 15 लोगों की संलिप्तता सामने आयी है. नेपाल में रची गई थी सोना लूट की साजिश.

'इस पूरे कांड की साजिश नेपाल में रची गई थी. सोना लूटकांड में पीड़ित पारस मल सोनी का चचेरा भाई मनोज सोनी और संतोष सोनी भी शामिल रहा है. इस लूटकांड को कटिहार के एक सफेदपोश नेता के इशारे पर अंजाम दिया गया था. घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल समेत कई अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपित पुलिस के गिरफ्त में होंगे.' - संजय भारती, पुलिस अधीक्षक

2 करोड़ रुपए के सोने की हुई थी लूट : गौरतलब है कि कटिहार बरौनी रेल खंड पर हाटेबाजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से 2 करोड़ रुपए की सोने की लूट (Gold Loot In Hate Bajare Express) हुई थी. नवगछिया रेल थाना अन्तर्गत काढ़ागोला और बखरी स्टेशन स्टेशन के बीच मधेपुरा के व्यवसायी से लूट हुई थी. बताया जा रहा थी कि व्यवसासी 2 किलो से ज्यादा का सोना सियालदह से मधेपुरा ले जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया और कटिहार जिले की पुलिस, रेल पुलिस, आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई थी.

लूट के बाद फायरिंगः बताया जा रहा है कि एसी कोच में लूट के बाद अपराधियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया था और मौके पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए निकल गये थे. लूट की घटना को लेकर अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे थे. वहीं कटिहार (रेल) एसपी संजय भारती, डीएसपी कुमार देवेन्द्र, नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, जीआरपी प्रभारी सहित कई अधिकारी मौके पर कैंप कर छानबीन कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- भागलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटें में लूट के 10.50 लाख रुपए कैश बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.