ETV Bharat / city

बारात में तमंचे के साथ डांस और फायरिंग कर रहे थे दबंग, वीडियो बनाने वाले शख्स को दौड़-दौड़ाकर पीटा - etv bharat

भागलपुर में तमंचा लहराकर डांस करने का वीडियो (Dance with Arms in Bhagalpur) सामने आया है. दरअसल, एक शख्स शादी समारोह में हथियार के साथ डांस करने और फायरिंग करने वाले दबंगों का वीडियो बना रहा था. जो दबंगों को रास नहीं आया. जिसके बाद दबंगों का वीड‍ियो बनाने पर युवक की पिटाई कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर में तमंचा लहराकर डांस करने का वीडियो
भागलपुर में तमंचा लहराकर डांस करने का वीडियो
author img

By

Published : May 5, 2022, 4:01 PM IST

भागलपुर: आजकल हर शादी में तमंचा लहराना आम बात हो गई है. भागलपुर में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र (Mojahidpur Police Station Of Bhagalpur) के हसनगंज चमरटोली में बारात निकालते समय तमंचे से फायरि‍ंग कर रहे मोहल्ले के दबंगों का वीडियो बनाना स्थानीय शख्स को महंगा पड़ गया. दरअसल, हथियार निकाल कर डांस कर रहा युवक वीडियो बना रहे शख्स को वीडियो बनाने से मना कर रहा था. लेकिन, हवा में गोलियां दागने वाले दबंगों का वीडियो शख्स ने बना लिया, जिसके बाद दबंगों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: भोजपुर में युवकों ने डांसरों के साथ किया 'तमंचे पर डिस्को', जमकर की फायरिंग

फायरिंग का वीडियो बनाने पर दबंगों ने पीटा: जानकारी के अनुसार वीडियो बनाने के बाद युवक अपने घर चला गया था, लेकिन दबंग सुबह उसके घर में घुस गए और हथियार से उसके साथ मारपीट की. इस दौरान दबंगों ने उसके परिजनों को भी घायल कर दिया. जब परिजन मोजाहिदपुर थाने पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने यह कह कर उन्हें भगा दिया कि वो केस नहीं लेंगे.

''हम सबको वो जबरन मारने लगे. रात में गोली वगैरह सब छूट रहा था. वहां पर शादी ब्याह था. इस दौरान सभी गोली छोड़ रहे थे. उनके पास रिवॉल्वर था. हमको ऐसे ही जबरदस्ती मार दिया. उनके पास बड़का-बड़का छड़ था उनसे हमें मारा था. हम मोजाहिदपुर थाने में भी गए थे लेकिन वहां से हमको वापस कर दिया. हमारा पिछला कोई विवाद नहीं था हमको तो जबरदस्ती मारा गया.''- पीड़ित

SSP ने संज्ञान लिया जब दर्ज हुई FIR: पीड़ित ने तमंचे पर डांस करने वाले हमलावर दबंगों का बाकायदा नाम-पता भी बताया, लेकिन कोई कार्रवाई करने की बजाय उसे थाने से वापस कर दिया गया. पीड़ित उसी परिस्थिति में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के पास पहुंचे. मामले में एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को एफआईआर करने का आदेश दिया, तब जाकर मामला थाने में दर्ज हुआ.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर: आजकल हर शादी में तमंचा लहराना आम बात हो गई है. भागलपुर में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र (Mojahidpur Police Station Of Bhagalpur) के हसनगंज चमरटोली में बारात निकालते समय तमंचे से फायरि‍ंग कर रहे मोहल्ले के दबंगों का वीडियो बनाना स्थानीय शख्स को महंगा पड़ गया. दरअसल, हथियार निकाल कर डांस कर रहा युवक वीडियो बना रहे शख्स को वीडियो बनाने से मना कर रहा था. लेकिन, हवा में गोलियां दागने वाले दबंगों का वीडियो शख्स ने बना लिया, जिसके बाद दबंगों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: भोजपुर में युवकों ने डांसरों के साथ किया 'तमंचे पर डिस्को', जमकर की फायरिंग

फायरिंग का वीडियो बनाने पर दबंगों ने पीटा: जानकारी के अनुसार वीडियो बनाने के बाद युवक अपने घर चला गया था, लेकिन दबंग सुबह उसके घर में घुस गए और हथियार से उसके साथ मारपीट की. इस दौरान दबंगों ने उसके परिजनों को भी घायल कर दिया. जब परिजन मोजाहिदपुर थाने पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने यह कह कर उन्हें भगा दिया कि वो केस नहीं लेंगे.

''हम सबको वो जबरन मारने लगे. रात में गोली वगैरह सब छूट रहा था. वहां पर शादी ब्याह था. इस दौरान सभी गोली छोड़ रहे थे. उनके पास रिवॉल्वर था. हमको ऐसे ही जबरदस्ती मार दिया. उनके पास बड़का-बड़का छड़ था उनसे हमें मारा था. हम मोजाहिदपुर थाने में भी गए थे लेकिन वहां से हमको वापस कर दिया. हमारा पिछला कोई विवाद नहीं था हमको तो जबरदस्ती मारा गया.''- पीड़ित

SSP ने संज्ञान लिया जब दर्ज हुई FIR: पीड़ित ने तमंचे पर डांस करने वाले हमलावर दबंगों का बाकायदा नाम-पता भी बताया, लेकिन कोई कार्रवाई करने की बजाय उसे थाने से वापस कर दिया गया. पीड़ित उसी परिस्थिति में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के पास पहुंचे. मामले में एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को एफआईआर करने का आदेश दिया, तब जाकर मामला थाने में दर्ज हुआ.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.