भागलपुर: खरीक थाना क्षेत्र स्थित नया टोला भवनपुरा में अवैध रूप से देसी शराब घर में बना रहे विमल मंडल को 33 पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नया टोला भवनपुरा, जो खरीक रेलवे स्टेशन के नजदीक है. वहां घर में कई दिनों से देसी शराब बनाने का सिलसिला जारी है. शराब बनाकर छोटे-छोटे प्लास्टिक के पाउच में भरकर बेचा जाता है.
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में लोजपा नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल तो दी ये सफाई
घर को घेरकर तलाशी
थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बना रहे शराब के घर को घेरकर तलाशी ली गयी. तलाशी लेने के क्रम में उनका बड़ा बेटा भागने में सफल रहा. वहीं विमल मंडल ने बताया कि कई दिनों से हम शराब बनाने का काम करते हैं. इसमें हमारा बेटा बनाए हुए शराब को बेचता है.
कई उपकरण जब्त
पुलिस को बाल्टी, तसला सहित शराब बनाने से संबंधित कई उपकरण प्राप्त हुए हैं. गिरफ्तार विमल मंडल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. फरार बेटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.