भागलपुर: नवगछिया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इलाके के कुख्यात मौसम यादव काे गिरफ्तार कर लिया गया है. खरीक थाना क्षेत्र स्थित नया टोला भवनपुरा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि इसकी उम्र महज 24 वर्ष है. दो जिला के तीन अलग-अलग थानों में कुल 14 संगीन कांडों में फरार चल रहा था. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर खरीक पुलिस एवं नदी थाना की पुलिस ने विश्वपुरिया से पिस्टल एवं छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ेंः पटना में हथियारों का जखीरा बरामद: कोलकाता से लाकर होनी थी DELIVERY, STF ने बैरिया बस स्टैंड पर पकड़ा
पुलिस काे मिली थी गुप्त सूचनाः नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज एवं एसडीपीओ नवगछिया दिलीप कुमार प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि मौसम यादव पर इनाम भी रखा गया था. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों काे एक्टीवेट कर रखा था. पुलिस काे सूचना मिली कि विश्वपुरिया गांव के समीप नदी थाना क्षेत्र में मौसम यादव घूम रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार एवं नदी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार के साथ एसआई सूबेदार पासवान खरीक थाना, एसआई राहुल कुमार खरीक थाना, अरविंद कुमार नदी थाना एवं सशस्त्र बल के साथ भेजा गया.
इसे भी पढ़ेंः भागलपुर के अभय यादव की दुबई में मौत, परिजनों ने शव लाने के लिए सरकार से लगाई गुहार
देसी पिस्टल एवं छह जिंदा कारतूस बरामदः पुलिस टीम ने कुख्यात मौसम यादव को एक देसी पिस्टल एवं छह जिंदा कारतूस के साथ विश्वपुरिया गांव से गिरफ्तार कर लिया. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि कई कांडों में फरार चल रहा था. इस पर रंगदारी, लूट इत्यादि जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. नवगछिया पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. इसके ऊपर दो जिला में तीन थानों में 14 मामला दर्ज है. पूछताछ के बाद उसे काेर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.